पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से झारखंड से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers stranded outside Jharkhand due to lockdown) के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने 16 अप्रैल को रांची के प्रोजेक्ट सभागार में 'झारखंड कोरोना सहायता मोबाईल एप' (Jharkhand Corona Sahayata App) लांच किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के बाहर फंसे झारखंडी मजदूरों को झारखंड सरकार डीबीटी के जरिए सीधा एक हजार रूपये भेजकर आर्थिक मदद करेगी। झारखंड सरकार के अनुसार अभी भी सात लाख मजदूर झारखंड से बाहर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। झारखंड सरकार ने इस एप पर अपने बारे में सूचना अंकित करने के लिए अंतिम तिथि 22 अप्रैल घोषित की है।
इस एप को जारी करने के बाद से ही प्रवासी झारखंडी मजदूरों ने इस एप को डाउनलोड करने की कोशिश शुरु कर दी, लेकिन बहुत सारे मजदूरों का कहना है कि एप डाउनलोड (http://covid19help.jharkhand.gov.in/) ही नहीं हो रहा है। तो कुछ मजदूरों का कहना है कि एप बहुत ही स्लो है और सूचना अंकित करने में ही बीच में ही बंद हो जाता है।
वैसे बहुत सारे मजदूरों की शिकायत यह भी है कि इस एप में झारखंड के ही बैंक के किसी ब्रांच का अकाउंट नंबर और आधार कार्ड में झारखंड का ही पता मांग रहा है, जो मजदूरों के नजर में सरासर नाइंसाफ़ी है।
मजदूरों का कहना है कि जो लोग काफी दिन से झारखंड से बाहर रहते हैं, तो ऐसे मजदूर आधार कार्ड में स्थानीय पता डलवा लेते हैं और बैंक अकाउंट भी खुलवा लेते हैं। ऐसे मजदूरों को तो झारखंड सरकार की इस घोषणा से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
दिल्ली के बुद्धा कॉलोनी, प्रह्लादपुर (बदरपुर) में झारखंड के गिरिडीह जिला के हीरोडीह थानान्तर्गत पलमो गांव के संतोष कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि मैंने अब तक
मुंबई में फंसे गिरिडीह जिला के ही सागर सिंह और रोहित सिंह ने भी फोन पर बताया कि उनका भी एप डाउनलोड नहीं हो रहा है।
झारखंड सरकार के द्वारा लांच किये गये 'झारखंड कोरोना सहायता मोबाईल एप' का डाउनलोड नहीं होने की बात आज ट्वीटर पर भी छाया रहा, लेकिन अभी तक एप को सुविधाजनक नहीं बनाया जा सका है।
झारखंड में वैसे प्रवासी मजदूरों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रत्येक विधायकों को भी 25 लाख खर्च करने की अनुमति दी गई है, जिन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हो। लेकिन इसमें भी विधायकों को काफी परेशानी है।
प्रवासी मजदूरों के लिए लगातार आवाज उठा रहे भाकपा (माले) लिबरेशन के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह का कहना है (17 अप्रैल को प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित) कि बगोदर विधानसभा के काफी लोग बाहर कमाते हैं। झारखंड सरकार के अनुसार सिर्फ बगोदर के ही 22 हजार लोग बाहर हैं, अगर इसे ही सच माना जाय, तो 25 लाख रूपये में इतने लोगों को कैसे आर्थिक मदद दी जाय। फिर विधायक यह कैसे पता लगाएंगे कि किन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है या नहीं मिला है ?
विनोद सिंह का कहना है कि विधायक फंड का पूरा पैसा प्रवासी मजदूरों के लिए ले लिया जाय।
विनोद सिंह ने ट्वीट कर 'झारखंड कोरोना सहायता मोबाईल एप' को सरल करने की मांग सरकार से की है ताकि कम पढ़े-लिखे मजदूर भी आसानी से इसे डाउनलोड कर अपनो सूचना अंकित कर सके।
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अगर इस एप का यही हाल रहा, तो इसे लांच करने का कोई मतलब-मकसद नहीं रह जाता है। वैसे तो आज के समय में महज एक हजार की मदद ही 'कोढ़ में खाज' की तरह है, उपर से इस एप की जटिलता प्रवासी मजदूरों के साथ झारखंड सरकार का एक धोखा ही होगा।
रूपेश कुमार सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
@JharkhandCMO
ऐप्प में कुछ लोगों को परेशानी आ रही है, लेकिन काफी लोगों का इंस्टाल भी हो गया और रजिस्ट्रेशन भी हो गया। जो कमी है, उसके बारे में भी सरकार को अवगत करा दिया गया है। इसलिए धैर्य और भरोसा बनाए रखें। प्रयास करते रहें। कोई ऐसी बात न कहें, जिससे दूसरे लोग निराश हों।— Vinod Singh (@vinodbagodar) April 18, 2020
प्रवासी जहाँ काम करते है। उसे वहाँ का Bank a/c. open करना पड़ता है।
तब जाकर उसे पैसा मिलता है।
और अगर सच मे प्रवसियों का दुख-दर्द है तो
App को सरल बनाये, जिससे कि सब प्रवासी आसानी से App download कर सके।@maheshpoddarjhr@vinodbagodar— Uttam Utility (@UttamKu09549701) April 17, 2020