Hastakshep.com-देश-Delhi's air pollution-delhis-air-pollution-Justice Katju's taunt on Delhi's air pollution-justice-katjus-taunt-on-delhis-air-pollution-दिल्ली का वायु प्रदूषण-dillii-kaa-vaayu-prduussnn-मन्दिर वहीं बनायेंगे-mndir-vhiin-bnaayenge

दिल्ली के वायु प्रदूषण पर जस्टिस काटजू का तंज, मन्दिर वहीं बनायेंगे

Justice Katju's taunt on Delhi's air pollution, will build temples there

नई दिल्ली, 02 नवंबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju, retired judge of the Supreme Court) ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर तंज कसते हुए कहा है कि फिर भी मन्दिर वहीं बनायेंगे।

जस्टिस काटजू ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल पर लिखा -

मन्दिर वहीं बनायेंगे

-दिल्ली के वायु प्रदूषण ने रिकॉर्ड स्तर पार किया,

-भारत में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर को पार करती है,

-भारत में बच्चों का कुपोषण रिकॉर्ड स्तर पार,

भारत में एनेमिक महिलाओं ने रिकॉर्ड स्तर पार किया,

-भारत में किसान आत्महत्याएं, रिकॉर्ड स्तर पार

-भारतीय जीडीपी और अर्थव्यवस्था में गिरावट का रिकॉर्ड स्तर,

-भारत में सब्जी और प्याज की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पार,

-भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पार,

-भारत में जनता के लिए उचित स्वास्थ्य सेवा का अभाव, रिकॉर्ड स्तर को पार करता है,

-दिल्ली में डेंगू के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए,

-भारत में कूड़ा और कचरा रिकॉर्ड स्तर पार,

-अदालतों में लंबित मामले रिकॉर्ड स्तर पार है।

पर मन्दिर वहीं बनायेंगे।

कौन हैं मार्कंडेय काटजू?

अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

 

Loading...