Hastakshep.com-देश-शिवानन्द तिवारी-shivaannd-tivaarii

कर्नाटक की हार से PM मोदी की कुर्सी ख़तरे में, RSS बना रहा है कोई प्लान ?

नई दिल्ली, 21 मई। कर्नाटक में हार के बाद क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और भाजपा में उन्हें मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है ? दरअसल कर्नाटक में भाजपा के शीघ्रपतन के बाद ये लगने लगा है कि मोदी के लिए 2019 बहुत मुश्किल भरा है। बिहार की एक बैठक का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने संदेह व्यक्त किया है कि भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

श्री तिवारी ने कहा

“लगता है कर्नाटक की हार ने नरेंद्र मोदी जी की प्रधानमंत्री की कुर्सी को ख़तरे में डाल दिया है. कल बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की बैठक पटना में हुई। उस बैठक में संघ के प्रतिनिधि और बिहार भाजपा के प्रभारी नागेन्द्र जी भी मौजूद थे। बैठक में नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. भाजपा के इस संकल्प से ही पता चलता है कि भाजपा के अंदर सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. अन्यथा नेताओं की इस बैठक में यह संकल्प लेने की क्या आवश्यकता थी !”

जब 10 जनपथ की दीवारों ने पहली बार सोनिया को चीख़ कर विलाप करते सुना.. राजीव गांधी और सोनिया को जानने के लिए यह जरूर पढ़ें

Loading...