राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (16 फरवरी, 2023) नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेला (आईईटीएफ) 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल का यह आयोजन न केवल इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र में भारत की विकास गाथा का उत्सव है, बल्कि विश्व की उन्नत प्रौद्योगिकियों में सर्वश्रेष्ठ के साथ राष्ट्र की सहभागिता का भी एक प्रमाण है।
इसी महीने कैंब्रिज में लेक्चर देंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस महीने के अंत में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में लेक्चर देंगे।
फेक न्यूज, अश्लील सामग्री, साइबर खतरों से निपटने के लिए हैकथॉन 'कवच-2023'
फेक न्यूज, सोशल मीडिया, डार्क वेब, महिला सुरक्षा, फिशिंग डिटेक्शन जैसे साइबर अपराधों का समाधान ढूंढने के लिए राष्ट्रीय स्तर का हैकथॉन 'कवच-2023' लॉन्च किया गया है। इस हैकथॉन के जरिए वीडियो एनालिटिक्स, सीसीटीवी, अश्लील सामग्री का पता लगाने, स्पैम अलर्ट, और मैलवेयर विश्लेषण, डिजिटल फोरेंसिक को भी लोगों के सामने रखा जाएगा।
जिग्नेश मेवाणी ने की आईआईटी बॉम्बे में दलित छात्र की आत्महत्या की एसआईटी जांच की मांग
चर्चित दलित नेता और वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आईआईटी बॉम्बे परिसर में अहमदाबाद के एक छात्र की आत्महत्या की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर महंत राजू दास और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
बारह चीतों को दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को भारत लाया जाएगा
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आगामी 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत लाएंगे।
अडाणी मामले में जेपीसी की जांच जरूरी, कॉरपोरेट-राजनीतिक गठजोड़ मौजूद : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एक संयुक्त संसदीय समिति की आवश्यकता है, क्योंकि पूरे मामले में राजनीतिक-कॉर्पोरेट गठजोड़ है और केवल जेपीसी ही घोटाले की जांच कर सकती है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद से शादी की, जो पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया।
बीबीसी कार्यालयों में आईटी सर्वे तीसरे दिन भी जारी
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर (आई-टी) विभाग का 'सर्वे' लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी डिपॉर्टमेंट के अधिकारियों ने टैक्सेशन और कंपनी के स्ट्रक्चर जैसे फाइनेंशियल पहलुओं से जुड़े आंकड़े जुटाए हैं।
तेलंगाना में सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले में गुरुवार को एक ऑटोरिक्शा और एक बस की टक्कर में चार महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लखनऊ-वाराणसी मार्ग प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुर जंक्शन के पास गुरुवार तड़के दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
मेघालय में हल्का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मेघालय में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
प्रधानमंत्री पर कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब भेज दिया है।
यूपी के बांदा में दो गाड़ियों की भिड़ंत, पांच की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को बारात से लौट रही स्कार्पियो, बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़कर खंती में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान छह लोग घायल हो गए।