Hastakshep.com-समाचार-news headlines in Hindi for school assembly-news-headlines-in-hindi-for-school-assembly-आज की बड़ी खबरें-aaj-kii-bddii-khbren-ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी-breking-nyuuj-hindii

24 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने से संबंधित अनुच्छेद 39ए के संवैधानिक अधिदेश को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध, न्याय विभाग (डीओजे) कल यानी 25 अगस्त, 2023 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में टेली-लॉ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भाग लेंगे। प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल के जरिए आम नागरिकों को मुकदमे से पूर्व परामर्श के 50 लाख तक पहुंचने की उपलब्धि का जश्न मनाने वाला यह आयोजन बेहद महत्‍वपूर्ण है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुलकर लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। जानकारी प्राप्त हुई है कि उन्होंने ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटिशन दायर की है। ईडी के समन पर उन्होंने उसके रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के बजाय इसकी सूचना मैसेंजर के जरिए भिजवा दी है।

भाजपा सांसद डी. अरविंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आप कोई भी बटन दबाओ जीतेगी बीजेपी ही।

ब्रिक्स समूह ने घोषणा की है कि छह देशों - मिस्र, इथियोपिया, ईरान, अर्जेंटीना, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब - को पूर्णकालिक सदस्यों के रूप में शामिल किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि, ''राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई तबाही को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने आपदा राहत कोष (फंड) में 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।''

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिंग परिवर्तन कराने को एक संवैधानिक अधिकार बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा कि अगर आधुनिक समाज में किसी व्यक्ति को अपनी पहचान बदलने के इस निहित अधिकार से वंचित करते हैं या स्वीकार नहीं करते हैं तो हम सिर्फ 'लिंग

पहचान विकार सिंड्रोम' (gender identity disorder syndrome) को प्रोत्साहित करेंगे।

खबर है कि 800 से अधिक यात्री चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध रहने के कारण फंसे हुए हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि सरकार फंसे हुए यात्रियों को हरसंभव मदद प्रदान कर रही है। यात्री मूसलाधार बारिश-भूस्खलन के कारण रोड अवरुद्ध होने से मंडी और कुल्लू शहरों के बीच फंस गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सड़कों को बहाल करने और स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे मुफ्त में उनके रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था करें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस की सेना के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के एक विमान दुर्घटना में मारे जाने की खबर है। रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार मॉस्को के उत्तरी क्षेत्र में कल दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान में सवार 10 यात्रियों में प्रिगोझिन भी शामिल थे।

तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दोषसिद्धि और सजा के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने तोशाखाना गिफ्टों के विवरण छिपाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ पाकिस्तान चुनाव आयोग की आपराधिक शिकायत पर सुनवाई करते हुए 5 अगस्त को इमरान खान को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी और 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें

 

 

 

Loading...