Hastakshep.com-देश-Article 370-article-370-Mayawati-mayawati

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2019. बहुजन समाज पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर ये आरोप हमेशा लगता रहता है कि वह हर आड़े वक्त पर भाजपा से अपनी वफादारी साबित करने से गुरेज नहीं करती हैं। धारा 370 पर उठ रहे विवाद के बीच मायावती ने एक बार फिर भाजपा से अपनी वफादारी का प्रदर्शन करते हुए विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा किया है।

मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिलसिलेवार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा -

“1. जैसाकि विदित है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।“

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा

“2. लेकिन देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहाँ पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।“

उन्होंने आगे लिखा -

“3. ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहाँ पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।“

 

किया।

— Mayawati (@Mayawati) August 26, 2019

Mayawati again showed loyalty to BJP, attacked opposition on Kashmir issue

Loading...