लखनऊ, 30 नवम्बर 2020: न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून (Law for Guaranteeing Minimum Support Price) बनाने और किसानों की फसल की सरकारी खरीद की हर हाल में गारंटी, किसान विरोधी-देश विरोधी तीनों कानूनों और विद्युत संशोधन अधिनियम 2020 वापस लेने जैसी मांगों पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत किए गए राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद में कल आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, बस्ती, गोण्ड़ा, हरदोई, मऊ, आजमगढ़ आदि जिलों में एआईपीएफ के कार्यकर्ता गांवस्तर पर इस कार्यक्रम को करेंगे।
इस कार्यक्रम में आंदोलनरत किसानों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने, सहकारी खेती को सरकारी मदद, धान की सरकारी खरीद की गारंटी, खरीद घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने, मनरेगा में सौ दिन काम व बकाया मजदूरी का भुगतान, वनाधिकार के तहत जमीन का अधिकार, कोल को आदिवासी का दर्जा आदि सवालों को भी मजबूती से उठाया जायेगा।
अपने बयान में एआईपीएफ नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के कारण एआईपीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष व किसान नेता योगीराज पटेल समेत विपक्षी दलों के तमाम