नई दिल्ली, 18 मार्च 2021. कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला है।
श्रीमती गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस की खबर “Full text of resignation letter: Two days after PB Mehta’s exit, economist Arvind Subramanian quits Ashoka University” का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया
“वे बंगाल जाकर कहते हैं कि ‘सोनार बांग्ला’ बनायेंगे लेकिन गुरुदेव की मूल भावना पर हमला कर रहे हैं। गुरुदेव टैगोर ने कहा था ‘जहां चित्त भयशून्य हो...जहां ज्ञान मुक्त हो।’
ज्ञान को बेड़ियों में बांधना, जनता के चित्त में भय पैदा करना ही भाजपा का उद्देश्य है.”