नई दिल्ली, 03 अक्तूबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने कहा है कि भाजपा राज में आने वाले समय में मुसलमानों को उसी तरह निशाना बनाया जाएगा, जैसे नाजी जर्मनी में यहूदियों को बनाया गया।
जस्टिस काटजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर #MuslimsinBJPIndia हैश टैग के साथ ट्वीट किया-
“आने वाले समय में मुसलमानों को भारत में बलि का बकरा बनाकर उसी तरह निशाना बनाया जाएगा, जैसे नाज़ी जर्मनी में यहूदियों को बनाया गया, क्योंकि भाजपा के पास भारत में लगातार बिगड़ रहे आर्थिक संकट का कोई हल नहीं है।
अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
#MuslimsinBJPIndia pic.twitter.com/uWA5aflZw1
— Markandey Katju (@mkatju) October 3, 2019
In the coming times Muslims will be targeted in India as scapegotes, like jews in Nazi Germany, because the BJP has no solution the economic crisis in India, which is worsening