कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन के विषय में बिल गेट्स (Bill Gates about the vaccine being used to prevent corona virus infection) का सीबीएस न्यूज से यह कहना काफी महत्वपूर्ण है कि―"लोगों को खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की संभवत: कई खुराक लेनी होंगी। इस समय ऐसा नहीं लग रहा है कि किसी वैक्सीन की एक खुराक काम कर जायेगी।"
यही नहीं बिल गेट्स ने अपने निजी ब्लॉग ‘गेट्स नोट्स’ (लिंक https://www.gatesnotes.com/Health/5-things-you-should-know-about-variants ) में शीर्षक '5 चीजें जिन्हें आपको वेरिएंट के बारे में जानना चाहिए' के अंतर्गत लिखा है―
मैंने कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और रोकथाम के तरीकों के बारे में अपने फाउंडेशन और दुनिया भर के सहयोगियों के साथ पिछले साल बैठकों में बहुत समय बिताया है। हाल के महीनों में सम्पन्न उन बैठकों में विशेषज्ञ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इस महामारी के नए संस्करण इसे महामारी को समाप्त करने के हमारे प्रयासों को कैसे प्रभावित करेंगे? ...यदि आप भी यह समझना चाहते हैं तो आपके लिए वेरिएंट्स के बारे में यह जानना जरूरी है कि आपको बदलते वेरिएंट के हिसाब से वैक्सीन को अपडेट करना जरूरी है।'
'यदि आपने वैक्सीन का डोज लगवा लिया है तो इसका मतलब है आप कोरोना वायरस के एक वेरिएंट से लड़ चुके हैं। वायरस हर समय अपना रूप बदलता और खुद को विकसित करता रहता है। इसलिए जरूरी है कि हम हर साल बदलते वेरिएंट के हिसाब से अपनी वैक्सीन को भी अपडेट करते रहें...।'
यानी बिल गेट्स यहाँ पूरी ईमानदारी से दुनिया को यह बहुत साफ़-साफ़ समझा रहे हैं कि जिस तरह से आप अपने कम्प्यूटर को वायरस के हमले से बचाने के लिए हर साल एंटीवायरस का नया संस्करण खरीदते हैं, वैसे ही अपने शरीर को वायरस के नए वेरिएंट के हमले से बचाने के लिए हर साल नया एंटी वायरस शॉट लगवाने होंगे जैसे इन्फ़्लुएंजा के लिए अमेरिका तथा यूरोपीय ठंडे देशों में इस्तेमाल होना आम है।
इसके कुछ महीने पहले भी बिल गेट्स एक अन्य टेलीविजन प्रोग्राम में कह चुके हैं कि जीवन तभी सामान्य होगा जब कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी पीढ़ी बाजार में उपलब्ध होगी। यानी जिस तरह कप्यूटर ठीक से चलाने के लिए आपको हर साल एंटी वायरस का नया वर्जन खरीदना जरूरी होता है, ठीक इसी प्रकार खुद को वायरस से बचाने के लिए आपको हर साल एंटी वायरस के नवीतम संस्करण का शॉट लगवाना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा वह खत्म हो जाएगा।
यह है न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का एक रूप !
श्याम सिंह रावत
Shyam Singh Rawat, लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।