दिन भर की बड़ी खबरें | 6 जुलाई 2025 बुलेटिन

Top 10 News headlines on 06 July 2025.
- 7 जुलाई की स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख हेडलाइंस पढ़ें
- 6 जुलाई 2025 की मुख्य सुर्खियाँ:
- दिन भर की बड़ी खबरें: 6 जुलाई 2025 का प्रमुख समाचार बुलेटिन
(हस्तक्षेप न्यूज़ बुलेटिन – संक्षेप में देश-दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाएँ)
बिहार में मतदाता सूची पर विवाद, चुनाव आयोग का नरम रुख
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान पर उठे विरोध के स्वर के बाद चुनाव आयोग अब नरम होता दिख रहा है। सीईओ कार्यालय ने कहा है कि जिनके पास ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं हैं, वे सिर्फ फॉर्म भरकर भी बीएलओ को जमा कर सकते हैं, दस्तावेज़ बाद में दिए जा सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे "8 करोड़ वोटरों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश" बताया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी इसे "ERO के विवेकाधीन प्रणाली" कहकर सत्ताधारी दल को फायदा पहुँचाने की आशंका जताई है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि "चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है, चुनाव से ऐन पहले यह प्रक्रिया शुरू करना संदेहास्पद है।"
पूर्व CJI चंद्रचूड़ सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे: सुप्रीम कोर्ट प्रशासन
भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ अब तक कृष्ण मेनन मार्ग स्थित बंगले को खाली नहीं कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने आवास मंत्रालय को पत्र भेजकर बंगला खाली कराने की मांग की है ताकि वह वर्तमान CJI को सौंपा जा सके।
जंगलों में अतिक्रमण, वन्यजीवों का आतंक: अखिलेश यादव
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पर्यावरणीय संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि "भाजपा राज में वनों की अंधाधुंध कटाई और अतिक्रमण के चलते वन्य जीव रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है।"
अमरनाथ यात्रा बना आस्था और प्रतिरोध का प्रतीक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस साल की अमरनाथ यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि 26 श्रद्धालुओं की शहादत और सुरक्षा बलों के सम्मान की यात्रा बन गई है। हजारों श्रद्धालु बर्फ़ानी बाबा के दर्शन को कठिन यात्रा पर निकल चुके हैं।
वाराणसी में भूपेश बघेल ने की पूर्व विधायक उदल की पुस्तक का विमोचन
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पूर्व कम्युनिस्ट विधायक उदल की पुण्यतिथि पर उनकी संघर्ष गाथा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा, "उदल गरीबों और किसानों की आवाज़ थे, उनकी विचारधारा आज भी प्रेरणा है।"
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
6-7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में होने जा रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी।