Novak Djokovic said, personally I am against the vaccine
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2020. दुनिया ने नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic of Serbia, the world's number-1 male tennis player) ने कहा है कि वह 'व्यक्तिगत रूप से' वैक्सीन (टीकाकरण) का विरोध करते हैं और दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा (Journey between corona virus epidemic) के दौरान इसे लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
जोकोविच ने यह बात रविवार को अपने देश के खेल प्रशंसकों के साथ फेसबुक लाइव चैट के दौरान कही। उन्होंने कहा,
"व्यक्तिगत रूप से मैं टीकाकरण के विरोध में हूं और मैं यात्रा करने के योग्य होने के लिए किसी को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं करना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा,
" लेकिन अगर इसे लेना अनिवार्य हो जाता है तो क्या होगा? मुझे इस पर एक निर्णय लेना होगा। इस मामले पर मेरे अपने विचार हैं और मुझे नहीं पता कि क्या ये विचार किसी समय बदलेगा या नहीं।"
सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा,
" मान लो कि अगर, सीजन की शुरूआत जुलाई, अगस्त या सितंबर में फिर से शुरू होता है, हालांकि इसकी संभावना नहीं है तो मैं समझता हूं कि वैक्सीन लेना अनिवार्य बन जाएगा। लेकिन अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है।"
दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी तरह की पेशेवर टेनिस गतिविधियां 13 जुलाई तक स्थगित है। कोरोना के कारण पूरी दुनिया में अब तक करीब लाखों लोगों की जान जा चुकी है।