Hastakshep.com-Uncategorized-

गांधी परिवार के बाद अब कमलनाथ भी नरसिम्हा राव को भूले

Now after the Gandhi family, Kamal Nath also has forgotten Narasimha Rao

नीतीश मिश्र

मध्यप्रदेश की सियासत में भले ही कांग्रेस लंबे समय के बाद सत्ता में वापसी करने में सफल हुई हो, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका नजारा भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले कमलनाथ के शपथ समारोह की तैयारी के दौरान साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

कमलनाथ, गांधी परिवार के मोह में इस कदर डूबे हुए हैं कि पंडित  नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक की कटआउट लगाई गई हैं। अपनी दोस्ती की मिसाल देने के लिए कमलनाथ ने संजय गांधी के भी कटआउट लगवाए हैं। इस पावन मौके पर अगर कमलनाथ ने किसी को याद नहीं किया तो वह हैं पी. वी. नरसिम्हा राव। जबकि कमलनाथ नरसिम्हा राव की सरकार में बतौर पर्यावरण और कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं।

नरसिम्हा राव को याद न करने के पीछे कमलनाथ की अपनी कोई राजनीतिक चाल हो सकती है, क्योंकि राव कांग्रेस के शायद इकलौते ऐसे नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कभी भी दस जनपथ तक जाने की जहमत नहीं उठाई। यही वजह रही कि उनके अंत्येष्टि संस्कार में भी गांधी परिवार के किसी भी व्यक्ति ने जाने की जहमत नहीं उठाई।

नरसिम्हा राव को कांग्रेस लंबे समय तक अपने मंच से दूर रखती आई ...लेकिन पन्द्रह साल बाद कांग्रेस ने अपनी पुरानी गलतियों को भूलने की कोशिश की और वर्ष 2010 के दिल्ली के बुराड़ी मैदान में होने वाले कांग्रेस अपने सम्मेलन में पहली बार प्रमुखता से नरसिम्हा राव को याद किया... उसके बाद से लोगों को लगने लगा कि कांग्रेस अब सदा के लिए नरसिम्हा राव को याद रखेगी... लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ के शपथ समरोह में उनसे दूरी बनाकर यह साबित कर

दिया कि कमलनाथ गांधी परिवार की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन कहते हैं कि सत्ता में आने के बाद हर व्यक्ति उदार हो जाता है, लेकिन राजनीति एक ऐसी चीज है जिसके मापदंड स्वार्थ के आधार पर स्थापित होते हैं।

कमलनाथ की इस भूल की सजा कांग्रेस भले ही उत्तर भारत के राज्यों में न चुकाए...लेकिन इसकी कीमत कांग्रेस को आज नहीं तो कल तो चुकानी ही पड़ेगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

 

Loading...