कांठ में भाजपा द्वारा की जा रही नफरत फैलाने की राजनीति की आई0पी0एफ0 ने निंदा की
भाजपा नेताओं को रिहा करने का प्रदेश सरकार का फैसला गलत
आई0पी0एफ0 का प्रतिनिधिमण्डल कांठ जाएगा, राष्ट्रीय संयोजक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को भेजेगा रिपोर्ट
भाजपा कर रही विभाजनकारी राजनीति -अजीत
लखनऊ/ बदायूँ। 5,जुलाई, लखनऊ में गुंडई मचाने के बाद मुरादाबाद में सांप्रदायिक दंगा कराने के भाजपा के प्रयासों की सर्वत्र निन्दा हो रही है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह कांठ कांड पर राजनैतिक रोटियां सेंक रही है और वोटों के ध्रुवीकरण के लिये सामाजिक विभाजन पैदा कर रही है। इस उद्देश्य से भाजपा अराजकता पर उतर आयी है। भाकपा भाजपा की इन करतूतों की निंदा करते हुए शासन- प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने आरोप लगाया कि कांठ थाने के ग्राम अकबरपुर चैदरी में एक धर्मस्थल पर लगाये गये माइक को पुलिस द्वारा उतार देने की घटना को लेकर भाजपा राजनीति पर उतर आयी और उसने सामाजिक विभाजन पैदा करने के लिये पूरी ताकत झोंक दी। मुज़फ्फरनगर की तर्ज़ पर कल वहां महापंचायत बुलाई गयी और सांप्रदायिकता फ़ैलाने और अराजकता पैदा करने की हर संभव कोशिश की गयी। करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और जिलाधिकारी समेत तमाम नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हो गये। अब वही भाजपा अपने ही विधायकों की जाँच कमेटी बना कर जनता को छलने का प्रयास कर रही है।
भाकपा ने कहा कि माइक विवाद को प्रारंभ में प्रशासन ने धैर्य और बुध्दिमत्ता के साथ ‘टैकिल’ नहीं किया। इससे भाजपा को खेल खेलने का मौका मिल गया।
डा. गिरीश ने भाजपा पर आरोप जड़ा कि लोकसभा चुनावों में अपनी जीत के बाद वह उत्तर प्रदेश में सत्ता हथियाने को आतुर है। उसे लगता है उत्तर प्रदेश में यदि जल्दी ही
चुनाव हो जाता है तो वह मोदी लहर पर सवार होकर सत्ता हासिल कर सकती है। वह यह भी जानती है कि कि चन्द दिनों बाद तो मोदी का तिलिस्म खत्म हो जायेगा और भाजपा का सत्ता हथियाने का सपना धराशाई हो जायेगा। इसीलिए आज कल वह उत्तर प्रदेश में हर घटना पर अराजकता फ़ैलाने की हद तक प्रतिक्रिया जता रही है। अखिलेश सरकार भाजपा की इन करतूतों और चालबाजियों का माकूल जबाब दे नहीं पा रही है।
भाकपा ने भाजपा को चेतावनी दी कि वह सत्ता हथियाने को प्रदेश के जन जीवन को तबाह करने की कार्यवाहियों से बाज आये। पार्टी ने अखिलेश सरकार से मांग की कि वह प्रदेश के नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा और कानून का राज कायम करने के लिये कानून सम्मत कार्यवाही करे।
आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आई0पी0एफ0) ने मुरादाबाद के कांठ में भाजपा द्वारा की जा रही विभाजनकारी राजनीति की निंदा की है व इसे समाज के लिए घातक बताया ।
बदायूँ में जारी बयान में आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आई0पी0एफ0) के प्रवक्ता अजीत सिंह यादव ने बताया कि आई0पी0एफ0 का प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही कांठ का दौरा कर राष्ट्रीय संयोजक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को रिपोर्ट भेजेगा। उन्होंने कहा कि कांठ की घटना भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और मंहगाई को दूर करने के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा ने एक माह में मंहगाई को और अधिक बढाकर जनता पर बोझ बढ़ाने का ही काम किया है। महंगाई दूर करने व जनता से किए वादे पूरे करने की जगह भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित होकर विभाजनकारी राजनीति को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है व समाज में नफ़रत फैलाने व जहर घोलने का काम कर रही है।
अभी मुजफ्फरनगर के दंगों की आग ठंडी भी नहीं हो पायी थी कि कांठ के छोटे से मामले पर भाजपा ने जिस तरह आक्रामक व अराजक राजनीतिक गोलबंदी की है उससे जाहिर होता है कि भाजपा पूरे पश्चिमी उ0प्र0 को अशांत करने व समाज के हुए विभाजन को और अधिक गहरा करना चाहती है यह समाज विरोधी तो है ही एक आपराधिक कृत्य है ।
आई0पी0एफ0 नेता ने कांठ की घटना में प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं के प्रति अपनाए जा रहे नरम रूख की आलोचना करते हुए कहा कि जिनको आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजना चाहिए था सरकार ने उन्हें शाम को ही रिहा कैसे कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में जहर घोलने व विभाजनकारी राजनीति से बाज आए। आई0पी0एफ0 नेता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पश्चिमी उ0प्र0 को अशांत करने व विभाजनकारी कृत्य कर रहे भाजपा नेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाय, उन पर आपराधिक धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल जेल भेजा जाये।