पठानकोट : 56 इंच का सीना, 67 घंटे का ऑपरेशन ?
पठानकोट : जब ऑपरेशन चल रहा था तब मोदी योग का उपदेश दे रहे थे।
रणधीर सिंह सुमन
आतंकी आतंक फैलाते हैं, जवान शहीद होते हैं, कश्मीरी चाय तो पी आए, देश का क्या मोदी जी ....'ईंट का जवाब पत्थर से दे देते लेकिन सारा पत्थर अयोध्या चला गया है।' यह टिप्पणी माननीय उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने पठानकोट आतंकी हमले को लेकर की है. वहीँ, एबीपी न्यूज़ ने लिखा कि 56 इंच का सीना, 67 घंटे का ऑपरेशन ?
पंजाब केसरी ने लिखा है कि 'आतंकी आतंक फैलाते हैं, जवान शहीद होते हैं, कश्मीरी चाय तो पी आए, देश का क्या मोदी जी .... कि सत्ता संभालने से पहले लाउडस्पीकर लेकर पाकिस्तान को धूल चटा देने का ढिंढोरा पीटने वाले नरेंद्र मोदी पी.एम. बने तो अब उसी देश में जाकर अपना पसंदीदा साग खाने लगे। कश्मीर का मुद्दा भले ना सुलझे लेकिन पाकिस्तान में बैठकर कश्मीरी चाय भी पी आए, देश का क्या है। बेगुनाह मरते रहे हैं, मरते रहेंगे।'
बीते शनिवार को जब आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया तो उसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को 24 घंटे पहले मिल गई, फिर भी हमला हो गया। जवान शहीद होते रहे, घायल होते रहे और देश के प्रधानमंत्री मैसूर में फिर लाउडस्पीकर पर दहाड़ रहे थे- 'हमें जवानों पर गर्व है' लेकिन मुझे इस बात पर शर्म आती है कि 'देश नहीं झुकने दूंगा' का राग अलापने वाला प्रधानमंत्री खुली आंखों से देश को तबाह होते देख रहा है।
पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन आज भी चल रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार पठानकोट एयरबेस के अन्दर विस्फोट होने की बात कही गयी है, वहीँ, रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने सुरक्षा में चूक कहकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश