Hastakshep.com-Uncategorized-

पाकिस्तानी बजरंगी भाईजान का मोदी को खुला ख़त

नई दिल्ली। पाकिस्तानी लेखक डॉ. नियाज़ अहमद खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा है।

डॉ. नियाज़ अहमद खान ने इस ख़त को वीडियो की शक्ल में यू ट्यूब पर अपलोड किया है।

29 मिनट 21 सेकण्ड वाले वीडियोनुमा इस ख़त में नरेंद्र मोदी से शांति और भाईचारे के लिए नेतृत्व करने की अपील की गई है।

डॉ. नियाज़ अहमद खान ने अपने ख़त को पाकिस्तानी बजरंगी भाईजान का मोदी को पैग़ाम बताया है।

इस वीडियो की प्रामाणिकता के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता। https://www.youtube.com/channel/UCUVNKSd6zXMaTaCqo_TaHxw लिंक पर डॉ. नियाज़ अहमद खान का यूट्यूब चैनल है, जिस पर यही इकलौता वीडियो अपलोड है।