Hastakshep.com-समाचार-Subhas Chandra Bose-subhas-chandra-bose-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-netaajii-subhaass-cndr-bos

शेष नारायणसिंह
अलीगढ़ के कलेक्टर साहब का बयान है कि स्व. कैप्टन अब्बास अली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं थे क्योंकि सरकारी लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

कलेक्टर साहब, मुलायम सिंह यादव से पूछ लीजिये वे आपको सच्चाई बता देंगे। वैसे आपकी सूचना के लिए निवेदन है कि कप्तान साहेब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की अगुवाई में आज़ाद हिन्द फौज़ में थे, उनको अंगेजों ने गिरफ्तार किया था, लाल किले में उनको बंद किया गया था , वहीं मुक़दमा चला और उनको सज़ा ए मौत हुई। देश आज़ाद होने पर जिंदा रिहा हुए। ज़मीर इतना ऊँचा था कि स्वतंत्रता सेनानियों को जो पेंशन मिली उसे यह कहकर ठुकरा दिया कि पेंशन के लिए जंगे आज़ादी में शामिल नहीं हुए थे।

क्या यह सरकारी नौकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं मानते?

-0-0-0-0-0-0-0-

कैप्टन अब्बास अली,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,Captain Abbas Ali, a freedom fighter, डीएम, अलीगढ़, Captain Abbas Ali, a freedom fighter, Captain Abbas Ali, a freedom fighter, DM, Aligarh

Loading...