जीवन परिचय : सुबोध सरकार (Subodh Sarkar), कृष्णा नगर, पश्चिम बंगाल में सन 1958 को पैदा हुए. बांग्ला के आधुनिक कवियों (Modern poets of bangla) में शुमार इनका पहला कविता-संग्रह (Subodh Sarkar's first poetry collection) 70 के दशक में छपा. अब तक तकरीबन 26 से अधिक कविता-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा अमरीका पर एक यात्रा-वृत्तांत तथा दो अनूदित किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. फिलहाल सम्पादक, बांग्ला कल्चरल मैगज़ीन, भाषानगर.
कुछ बेहतरीन और चर्चित कविताएँ कई विदेशी जुबानों में अनूदित हो चुकी हैं. साहित्य का सर्वाधिक चर्चित एवं प्रतिष्ठित ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ सन 2013 में ‘द्वैपायन हृदयेर धारे’ बांग्ला कविता-संग्रह के लिए मिल चुका है. अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सवों में जैसे ताइवान 1955, जर्मनी, फ्रांस, यूएसए आदि जगहों पर कविता पाठ और कविताओं को लेकर महत्त्वपूर्ण बातें कहीं.
सन 2010 में साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित भारतीय लेखक शिष्ट मण्डल के तहत रूस और टर्की देशों की यात्रायें की.
सन 2016-17 में युनिवर्सिटी ऑफ़ लोवा, यूएसए में ‘एशियन अमेरिकन पोएटिक्स’ विषय पर फुल ब्राईट स्कॉलर रहे तथा पोस्ट कोलोनिअल लिटरेचर, इंग्लिश विभाग, लोवा, यूएसए में अध्यापन किया.
जन्म : 1958
नाम : सुबोध सरकार
जन्म स्थान : कृष्णनगर, पश्चिम बंगाल, कोलकाता
भारतीय बांग्ला कवि, फुलब्राईट फेलो, अनुवादक, सम्पादक एवं प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, सिटी कॉलेज, कोलकाता.