Hastakshep.com-Uncategorized-

अमरीका और इस्राईल के समर्थन से सऊदी अरब के यमन पर हवाई हमले : दो नागरिकों की मौत

यमन के अल-हुदैदा प्रांत पर सऊदी अरब के हवाई हमलों में दो आम नागरिकों की मौत होने, जबकि चार अन्य के घायल होने की ख़बर है।

रेडियो ईरान ने अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि मंगलवार को, दक्षिणी यमन के तइज़ इलाक़े में भी सऊदी समर्थन प्राप्त लड़ाकों के हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई।

इससे एक दिन पहले भी अल-हुदैदा प्रांत के बैत अल-फ़क़ीह इलाक़े पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बमबारी करके बच्चों समेत कई आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था।

सऊदी अरब, अमरीका और इस्राईल के समर्थन से 26 मार्च 2015 से यमन पर हवाई हमले कर रहा है।

केवल इतना ही नहीं बल्कि सऊदी अरब ने यमन की ज़मीनी, समुद्री और वायु घेराबंदी कर रखी है।

सऊदी अरब के हमलों में अब तक 14000 से अधिक यमनी मारे जा चुके हैं, जबकि युद्ध और घेराबंदी की वजह से लाखों लोग भुखमरी और तरह तरह की बीमारियों का शिकार हैं।

Loading...