नई दिल्ली 29 अप्रैल। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार पर चुनाव को ध्यान में रखकर समाज का बटवांरा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी संस्थाओं के जरिये राजनैतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है।
अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के शंखनाद के लिए आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को यहां रामलीला मैदान में संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि जो लोग हमारी गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट करना चाहते हैं हम उनका मुकाबला करेंगे।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="8763864077">
श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्र कठिन दौर से गुजर रहा है। इसके मद्देनजर देशवासियों को एकजुट होने और सतर्क रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राजनैतिक विरोधियों को सरकारी संस्थाओं के जरिये निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्र को बचाने के लिए लोगों से प्रतिबद्धता जताने की अपील करते हुए कहा कि देश को निष्पक्ष और मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत है।
संप्रग नेता ने रैली में आए लोगों द्वारा की जा रही नारेबाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि जो आक्रोश यहां दिख रहा है वह देश के हर कौने में दिखेगा। उन्होंने कहा कि हिंसा और घृणा से समाज परेशान है। हर तबके के लोग इससे प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के दौरान श्री मोदी द्वारा किये गये सारे वादे खोखले साबित हुए हैं। महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा
श्रीमती गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था, "न खाऊँगा न खाने दूँगा" लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ा है। आज देश में असत्य और अन्याय का बोलबाला है। जो कोई भी आवाज़ उठाता है उसे मोदी सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार देने के वादे किये गये थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। युवाओं को अभी भी रोजगार की तलाश है और उन्हें अब पता चल चुका है कि मोदी जी ने उन्हें ठगा है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं तथा भारतीय जनता पार्टी कुछ भी नहीं कर रही है।
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="8763864077">
LIVE: Mrs Sonia Gandhi addresses the #JanAakroshRally at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/Cs4x9odJNw
— Congress (@INCIndia) April 29, 2018
Visit us on http://www.hastakshep.com/old
Visit us on http://healthhastakshep.com/old
Visit us on http://phaddalo.com/
Follow us on Facebook https://goo.gl/C4VnxC
Follow us on Twitter https://twitter.com/mediaamalendu