नई दिल्ली, 20 अगस्त। पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था। पिछले शनिवार को कांग्रेस ने उनका निलंबन रद्द करते हुए उनकी सदस्यता बहाल कर दी।
मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस लिए जाने के बाद राजनीति गरमा गई। भाजपा ने इस मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला। भाजपा का कहना है कि मणिशंकर का निलंबन वापस लेना पीएम मोदी का अपमान है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार का दिखावा कांग्रेस पार्टी कर रही है वो सबके सामने आ गया है।
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर अय्यर का निलंबन वापस लेना, जिसने कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, यह गंभीर चिंता का विषय है।
भाजपा के सवाल पर पलटवार करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया पे पूछा कि
“बहन मायावती जी पर अपशब्द कहने पर दयाशंकर और उनके परिवार को भाजपा द्वारा पुरस्कृत करना इनके लिए उचित है?”
बता दें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह पहले को पार्टी से निष्कासित किया लेकिन फिर ईनामस्वरूप दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला इकाई की प्रमुख नियुक्त किया। बाद में न सिर्फ दयाशंकर सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई बल्कि स्वाति सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बना दिया गया।
https://t.co/hiV1eWRqfX बहन मायावती जी पर अपशब्द कहने पर दयाशंकर और उनके परिवार को भाजपा द्वारा पुरस्कृत करना इनके लिए उचित है। @Bahujan4India @mazhar_jafri @dr_rajpurohit @Bahujan_Bharat @DalitSamajIndia @DalitLiveMatter