पलटीमार ट्रम्प ने फिर मारी पलटी, बोले ईरान से बिना शर्त वार्ता की खबर फेक न्यूज़
नई दिल्ली, 16 सितंबर 2019. अपने पलटीयीमार बयानों के लिए कुख्यात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ बिना शर्त वार्ता की हामी भरने के बाद एक बार फिर पलटी मारते हुए कहा है कि इस तरह की खबरें फेक न्यूज़ हैं।
ट्रम्प ने अपने ट्विटर हैंडल (Trump Twitter ) पर लिखा -
"फेक न्यूज कह रहा है कि मैं ईरान के साथ बिना शर्त मिलने के लिए तैयार हूं,’ । यह एक गलत बयान है (हमेशा की तरह!)।"
जबकि वास्तव में हाल ही में 10 सितंबर को, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था : "वह (ट्रम्प) बिना किसी पूर्व शर्त के मिलने के लिए तैयार हैं।"
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ द्वारा ईरान पर सऊदी के तेल संयंत्रों पर प्रमुख हमलों, (जिनके चलते सऊदी का तेल उत्पादन लगभग आधा रह गया है) का आरोप लगाने के कुछ ही देर बाद ईरानी विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ़ (Javad Zarif foreign Minister of Islamic Republic of Iran) ने ट्रम्प प्रशासन पर कटाक्ष किया।
ईरान, अपने विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान के माध्यम से, पहले ही अमेरिकी आरोपों को खारिज कर चुका है।
ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि "ईरान को दोष देने से आपदा खत्म नहीं हुई"।
उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा : "अधिकतम दबाव में विफल 'होने के कारण, सचिव पोम्पेओ 'अधिकतम धोखा' की ओर मुड़ रहे हैं।...
उन्होंने कहा कि
"अमेरिका और उसके ग्राहक यमन में इस भ्रम के कारण फंस गए हैं कि हथियार की श्रेष्ठता से सैन्य जीत हासिल होगी।"
उन्होंने कहा कि,
"ईरान को दोष देने से विनाश समाप्त नहीं हो जाएगा। हमारे अप्रैल 2015 के वार्ता शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकार करके कही युद्ध समाप्त होगा।"
The Fake News is saying that I am willing to meet
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 15, 2019
Having failed at "max pressure", @SecPompeo's turning to "max deceit"
US & its clients are stuck in Yemen because of illusion that weapon superiority will lead to military victory.
Blaming Iran won't end disaster. Accepting our April '15 proposal to end war & begin talks may.
— Javad Zarif (@JZarif) September 15, 2019