Hastakshep.com-समाचार-

तेल के दाम में बढ़ोत्तरी पर फ्रांस में गृह युद्ध जैसे हालात, 250 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में

Yellow Vests protesters gather in Paris (France)

'येल्लो वेस्ट' आंदोलन : पेरिस में 250 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में

पेरिस, 8 दिसम्बर। फ्रांस की राजधानी में ईंधन कर में वृद्धि के विरोध में कथित 'येल्लो वेस्ट' की अगुवाई में होने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शन से पहले कम से कम 278 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

फ्रांस सरकार ने प्रदर्शन के फिर से शुरू होने के मद्देनजर सड़कों पर 90,000 सुरक्षाबलों को तैनात किया है। केवल पेरिस में ही 8,000 अधिकारियों और 12 सशस्त्र वाहनों को तैनात किया गया है। यहां दुकानें बंद हैं और एफिल टॉवर और लोअुवरे संग्रहालय जैसे दर्शनीय स्थलों को बंद रखा गया है।

एक महिला पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दिन के दौरान गिरफ्तार होने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रवक्ता ने कहा,

"ज्यादातर लोगों को उन समूहों का हिस्सा होने के नाते गिरफ्तार किया गया है, जो संभवत: हिंसा की वारदातों को अंजाम देने वाले थे या फिर इस उद्देश्य से सामग्रियों को अपने पास रखे हुए थे। एक बार संबंधित जांच-पड़ताल हो जाने के बाद इन्हें रिहा किया जा सकता है।"

'येल्लो वेस्ट' आंदोलन तीन सप्ताह पहले ईंधन कर में बढ़ोतरी और यातायात के प्रदूषक कारकों पर कर में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ था, लेकिन इसके बाद इस आंदोलन का राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों सरकार की नीतियों के विरोध के रूप में विस्तार हो गया।

मंत्रियों ने कहा है कि आंदोलन पर 'अति हिंसक' प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है।

बीते सप्ताह, उच्च दृश्यता वाली पीली जैकेट पहने प्रदर्शनकारियों की पेरिस में पुलिस से भिड़ंत हो गई थी।

फ्रांस सरकार ने भारी विरोध को देखते हुए ईंधन कर में बढ़ोतरी की योजना स्थगित कर दी थी।

प्रदर्शनकारी अधिक वेतन, कर में कमी, बेहतर पेंशन और यहां तक की राष्ट्रपति के इस्तीफा की भी

मांग रहे हैं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

 

Loading...