Hastakshep.com-समाचार-

नई दिल्ली, 24 फरवरी। वरिष्ठ पत्रकार व इतिहासकार अमरेश मिश्रा (Senior journalist and historian Amaresh Mishra) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Aditya Nath) के छात्रों के सामने पुलवामा घटना (Pulwama incident) पर आंसू बहाने पर सवालिया निशान लगाते हुए पूछा है कि क्या ये घड़ियाली आंसू (crocodile tears) थे ?

Yogi Adityanath’s crocodile tears on Pulwama

अमरेश मिश्रा ने अपनी एफबी टाइमलाइन पर लिखा -

“योगी आज क्यूं रो पड़े?

कुछ समझ मे नही आ रहा है। देवरिया के शहीद सीआरपीएफ जवान विजय मौर्य की विधवा पत्नी कह रही हैं, 18 फरवरी को जब योगी श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे, तो उनसे मिले तक नहीं।

वो अपने छोटे डेढ़ साल के बच्चे को लेकर कहां जायेंगी?

समाज मे विधवा की हालत और दयनीय हो जाती है। हम जानते हैं।

इसके पहले, 14 फरवरी आतंकी हमले के बाद, शहीद विजय मौर्य की विधवा कह रही थीं कि जब तक योगी नही आते, वो अपने पति का अंतिम संस्कार नही करेंगी। काफी मनाने के बाद उन्होनें 16 फरवरी को अंतिम क्रिया की।

और आज योगी ने छात्रों के सामने पुलवामा घटना पर आंसू बहाये!

क्या ये घड़ियाली आंसू थे?”

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें



Loading...