Hastakshep.com-देश-Corona virus In India-corona-virus-in-india-ओमिक्रॉन-omikronn

Omicron news india update today | Omicron Variant की ताज़ा ख़बर | omicron variant News in Hindi

भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले, ओमिक्रॉन के कुल केस 213 (6,317 new cases of corona virus in India, total 213 cases of Omicron)

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर 2021. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए जबकि 318 लोगों की मौत हुई है। साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है।

ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 318 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने कहा है कि पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 90 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अब तक 15 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,906 मामलों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है।

भारत में कोरोना के 78,190 सक्रिय मामले हैं, जो 575 दिनों में सबसे कम है।

बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 12,29,512 टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 66.73 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

-->

Loading...