Hastakshep.com-देश-आचार्य नरेंद्रदेव की जयंती-aacaary-nrendrdev-kii-jyntii-आचार्य नरेंद्रदेव-aacaary-nrendrdev-धर्मनिरपेक्षता-dhrmnirpeksstaa-सोशलिस्ट पार्टी-soshlistt-paarttii

आचार्य नरेंद्रदेव की जयंती पर

'धर्मनिरपेक्षता बचाओ सांप्रदायिकता हटाओ’ अभियान

नई दिल्ली। जमाते इस्लामी हिंद के सचिव मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने कहा है कि देश के सामने इस वक्त तीन बड़ी समस्याएं हैं। एक, राजनीति मूल्यहीन हो गई है, दो, सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं, तीन, नवउदारवाद के तहत देश को गुलाम बना दिया गया है।

श्री इंजीनियर सोशलिस्ट पार्टी द्वारा भारतीय समाजवाद के पितामह आचार्य नरेंद्रदेव के जयंती दिवस (31 अक्तूबर) पर देश भर में ॔धर्मनिरपेक्षता बचाओ सांप्रदायिकता हटाओ’ अभियान के आयोजन के तहत सोशलिस्ट पार्टी दिल्ली प्रदेश और सोशलिस्ट युवजन सभा (एसवाईएस) द्वारा शहर के शाहीन बाग इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आचार्य जी जैसे महापुरुष के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर हम इन तीनों चुनौतियां का सामना कर सकते हैं।

जनसभा में आचार्य जी के जीवन और विचारों के विशोषज्ञ विद्वान व नेहरू मेमोरियल म्‍यूजियम एंड लायब्रेरी में सीनियर फेलो अनिल नौरिया मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाते इस्लामी हिंद के सचिव मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने की। नौरिया ने आचार्य जी के चिंतन के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बताया कि सोशलिस्ट पार्टी उनकी विरासत को आगे बढाने वाली है।

वक्ता के रूप में जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. उदितराज, वेजफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. इलयास, पीयूसीएल के वरिष्ठ सदस्य एनडी पंचोली, वरिष्ठ पत्रकार, अरुण त्रिपाठी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमर खान व महासचिव वकील जी, पीपुल्स फ्रंट के नेता कामरेड नरेंद्र सिंह, ओखला से सोशलिस्ट पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार अब्दुल कयूम और सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव डॉ. प्रेम सिंह ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने आचार्य नरेंद्र देव को याद

करते हुए धर्मनिरपेक्षता को मजबूत बनाने और सांप्रदायिकता को दूर हटाने का आह्वान किया। जनसभा में युवाओं की उपस्थिति उत्साहजनक थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेम सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन नीरज ने किया।

पार्टी की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता राखी गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सोशलिस्ट पार्टी और एसवाईएस आचार्य जी के अवदान पर दिल्ली में जल्दी ही एक संगोष्ठी का आयोजन करेगी।