Hastakshep.com-समाचार-मणिपुर हिंसा-mnnipur-hinsaa-मणिपुर-mnnipur

Opposition MPs again table notice in Parliament on Manipur violence

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2023. विपक्षी सांसदों ने आज मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए संसद के दोनों सदनों में नोटिस दिया है।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटिस में टैगोर ने लिखा, ''मई 2023 से, मणिपुर में व्यापक हिंसा और तबाही जारी है। मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच शांति के लिए मध्यस्थता करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई वास्तविक प्रयास नहीं किया गया है।"

टैगोर ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को सभी मणिपुर निवासी अप्रभावी मानते हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्‍यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने नोटिस में चड्ढा ने लिखा, "केंद्र और राज्य सरकार की 'विफलता और अक्षमता' के कारण मणिपुर में हिंसा के कारण बहुमूल्य जिंदगियों का नुकसान हुआ है।"

इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

Loading...