Hastakshep.com-देश-Hindu nationalism-hindu-nationalism-राष्ट्रवाद-raassttrvaad

PM Imran of Islamic nations interfere in the internal issues of Secular India

नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2019. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गॉह मंत्री अमित शाह की घरेलू मोर्चे पर विफलता ही कहा जाएगा कि अब इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान का प्रधानमंत्री भी भारत को बहुलतावाद पर उपदेश दे रहा है।

इमरान खान ने लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा,

“मोदी सरकार के पिछले 5 वर्षों में, भारत अपने हिंदूवादी अतिवादी फासीवादी विचारधारा के साथ हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। अब नागरिक संशोधन अधिनियम के साथ, उन सभी भारतीयों को, जो एक बहुलवादी भारत चाहते हैं, विरोध करने लगे हैं और यह एक जन आंदोलन बन रहा है।“

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,

“इसके साथ ही भारतीय कब्जे वाले रम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा घेराबंदी जारी है और जब इसे उठाया जाएगा, तब एक जनसंहार की उमामीद की जा सकती है। जैसे-जैसे ये विरोध बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे भारत से पाक को खतरा भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना प्रमुख का बयान एक फाल्स फ्लैग ऑपरेशन की हमारी चिंताओं को जोड़ता है।“

इमरान ने अगले ट्वीट में जोड़ा,

“मैं पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लिए चेतावनी दे रहा हूं और फिर से दोहरा रहा हूं :  अगर भारत अपनी घरेलू अराजकता से ध्यान हटाने के और हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ाने के लिए युद्ध उन्माद को भड़काने के लिए इस तरह का ऑपरेशन करता है, तो पाक के पास प्रतिक्रिया करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।“

time the siege by Indian Occupation forces in IOJK continues & a bloodbath can be expected when it is lifted. As these protests are increasing, threat to Pak from India is also increasing. Indian Army Chief's statement adds to our concerns of a False Flag ooperation

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 21, 2019