नई दिल्ली, 17 मई 2020. यूपी के बरेली से एक बच्चे को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने की खबर ट्विटर पर वायरल हो रही है।
“भारत समाचार” न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा (Brajesh Misra, Editor-in-Chief Bharat Samachar TV,) ने एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें एक बच्चा रोते हुए बता रहा है कि उसका सब्जी का ठेला गली में लगता है, उसके पापा नहाने चले गए थे, तो वह ठेले के पास खड़ा हो गया था। पुलिस वाले आए उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और मारा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी नंगी पीठ पर पिटाई के निशान दिखा रहा है और संभवतः पिटाई से उसके हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है।
क्लिप ट्वीट करते हुए ब्रजेश मिश्रा ने लिखा –
“डीजीपी महोदय, ईश्वर से प्रार्थना करिए कि कभी आपके नाती-पोतो के साथ पुलिस ऐसा व्यवहार ना करे। इस मासूम बच्चे के लिए भारत समाचार के रिपोर्टर केक लेकर जाएंगे और इस प्यारे बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। उसकी तस्वीर भी आपको भेजेंगे।“
यह खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट के 3800 से अधिक रिट्वीट और दस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
डीजीपी महोदय, ईश्वर से प्रार्थना करिए कि कभी आपके नाती-पोतो के साथ पुलिस ऐसा व्यवहार ना करे। इस मासूम बच्चे के लिए भारत समाचार के रिपोर्टर केक लेकर जाएंगे और इस प्यारे बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। उसकी तस्वीर भी आपको भेजेंगे। https://t.co/1NvBM152Uc
— Brajesh Misra (@brajeshlive) May 16, 2020