79 के हुए डोनाल्ड ट्रंप: जयराम रमेश का प्रधानमंत्री पर वार – पूछा, "मोदी कब बोलेंगे?"
Donald Trump turns 79: Jairam Ramesh attacks the Prime Minister - asks, "When will Modi speak?"

जन्मदिन पर ट्रंप के पुराने दावों की याद, जयराम रमेश ने उठाए सवाल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 79वें जन्मदिन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा। रमेश ने ट्रंप के भारत-पाक युद्धविराम के दावों की सूची साझा कर पूछा—"मोदी जी, आप कब जवाब देंगे?"
नई दिल्ली, 14 जून 2025। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 79 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में भूमिका निभाने संबंधी बयानों को लेकर मोदी सरकार से जवाब मांगा है।
जयराम रमेश ने लिखा—
“आज राष्ट्रपति ट्रंप 79 साल के हो गए हैं। 10 मई 2025 से 13 जून 2025 के बीच मात्र 34 दिनों में उन्होंने तीन अलग-अलग देशों में 13 बार सार्वजनिक रूप से यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अमेरिका की ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार को प्रलोभन की तरह इस्तेमाल किया गया, जिससे दोनों देशों को शांति के लिए मजबूर किया गया।”
रमेश ने यह भी जोड़ा कि ट्रंप ने हर बार दोनों देशों — भारत और पाकिस्तान — की समान रूप से प्रशंसा की, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम पर भारत सरकार की चुप्पी अब तक बनी हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा—
“नरेंद्र मोदी, आप कब बोलेंगे?”
विवादास्पद दावे ट्रंप के
डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाक रिश्तों में मध्यस्थता को लेकर पहले भी कई बार बयान देना चर्चा में रहा है। पिछले दिनों उन्होंने कई मंचों से यह कहा था कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए "मदद" कर सकते हैं।
लेकिन अब, जब ट्रंप ने ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के अपने दावे को जोर-शोर से दोहराया है, तब जयराम रमेश का यह सवाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक नई राजनीतिक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
दबाव बढ़ता जा रहा है विपक्ष का
कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष लंबे समय से मोदी सरकार की विदेश नीति और रणनीतिक मामलों में सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठाता रहा है। अब यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी या विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
Web Title: Donald Trump turns 79: Jairam Ramesh attacks the Prime Minister - asks, "When will Modi speak?"


