Hastakshep.com-आपकी नज़र-Losses in power sector-losses-in-power-sector-power privatization-power-privatization-power purchase scam-power-purchase-scam-थर्मल पावर प्लांट्स-thrml-paavr-plaantts-निजीकरण की घोषित सरकारी नीति-nijiikrnn-kii-ghossit-srkaarii-niiti-बिजली का निजीकरण-bijlii-kaa-nijiikrnn-राष्ट्रवाद-raassttrvaad

निजीकरण की घोषित सरकारी नीति के बावजूद बिजली का निजीकरण सरकार इतना छिपकर क्यों करना चाहती है? सरकार के इस रहस्यमय डर को समझने की जरूरत है कि बिजली के महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स यूपीपीसीएल के अनुभवी कार्मिकों व उनके संगठनों को भी विश्वास में नहीं लिया जा रहा है। दिल्ली से चार्टर प्लेन से लखनऊ आयी ऊर्जा मंत्री सहित केंद्रीय टीम ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला किया और चुपके से वापस चले गये। मीडिया को बयान तक नहीं दिया। कुछ विश्वस्त सूत्रों व विशेष पत्रिका के बहादुर साथियों ने यह खबर जनता तक पहुंचाई।

राज्य कल्याणकारी नीति के अंतर्गत बिजली ने हरित क्रांति के माध्यम से अन्न के क्षेत्र में हमारे कृषि प्रधान देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने बल्कि लम्बे अरसे से किसानों को सिंचाई के सस्ते साधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

Privatization of electricity is a result of the government's policy.

बिजली का निजीकरण सरकार की कुनीति का परिणाम है। चन्द कॉरपोरेट घरानों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के लिये न सिर्फ बिजली बल्कि कोयला, तेल, रेल, बैंक, बीमा, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा आदि सहित सम्पूर्ण सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि आरएसएस, भाजपा का विकास का मॉडल राष्ट्रीय सम्पत्ति को बेचकर उसे बर्बाद करने का मॉडल है जो राष्ट्रवाद के नाम पर बढ़-चढ़ कर प्रचारित किया गया जिसका कि अब पूरी तरह भंडाफोड़ हो चुका है। वर्कर्स फ्रंट सरकार की इस तरह की निजीकरण की नीति की कड़ी निन्दा करता है। कर्मचारी आन्दोलन को भी इससे विशेषरूप से सावधान रहने की जरूरत है।

Power purchase scam is also one of the reasons behind the government's privatization by arguing losses in the power sector.

बिजली क्षेत्र में घाटे का तर्क देकर सरकार द्वारा निजीकरण करने के पीछे एक कारण पावर परचेज घोटाला भी है। बिजली का लागत मूल्य काफी कम होने के बावजूद

निजी बिजली उत्पादकों के प्लांट पूर्ण क्षमता पर चलवाकर उच्च दरों पर बिजली खरीदी जाती है तथा सस्ती बिजली पैदा करने वाले सरकारी बिजली उत्पादन केन्द्रों का उत्पादन, थर्मल बैकिंग के नाम पर, प्रतिबन्धित करने व अनुरक्षण हेतु पर्याप्त धन उपलब्ध न कराने की खबरें यदाकदा आती रहती हैं। श्री अशोक राव जी द्वारा अपने लेख में उध्दृत किया गया है कि गलत और दीर्घकालीन अनुबन्ध के कारण वर्तमान में ₹ 2.44 प्रति यूनिट में उपलब्ध सौर बिजली, गुजरात सरकार को ₹ 15 प्रति यूनिट की दर से अनिवार्यतः खरीदनी पड़ रही है। कॉरपोरेट घरानों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के लिये ही इस तरह के अनुबन्धों को सख़्ती से लागू करने हेतु विद्युत संशोधन विधेयक-2020 में ECEA (Electricity Contract Enforcement Authority) का प्राविधान किया गया है।

सरकार का यह फैसला हैरानी भरा है कि थर्मल व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारी मुनाफा कमाने वाले निजी निवेशकों से सार्वजनिक बैंकों द्वारा सरकारी नीति के तहत उपलब्ध कराये गये ऋण की वसूली की प्रभावी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे लाखों करोड़ का ऋण बट्टेखाते (एनपीए) में डाला जा रहा है।

थर्मल पावर प्लांट्स के 34 निजी निवेशकों द्वारा सार्वजनिक बैंकों से लिया गया लगभग 6 लाख करोड़ का ऋण बट्टे खाते (एनपीए) में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार को गलत अनुबन्ध के कारण ही बिना एक यूनिट बिजली खरीदे भी 3598 करोड़ का भुगतान करना पड़ा।

इं. दुर्गा प्रसाद En. Durga Prasad उपाध्यक्ष, उ0प्र0वर्कर्स फ्रंट, अधिशासी अभियंता (सेवानिवृत्त), उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड,                     आगरा। इं. दुर्गा प्रसाद En. Durga Prasad
उपाध्यक्ष, उ0प्र0वर्कर्स फ्रंट,
अधिशासी अभियंता (सेवानिवृत्त),
उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड,
आगरा।

इस प्रकार सरकार का निजीकरण का फैसला गरीबों, आमजनों व किसानों के हितों के विरुद्ध है तथा मात्र चन्द कॉरपोरेट घरानों को बेतहाशा लाभ पहुंचाने के लिये लिया गया जनविरोधी कदम है। इसलिये बिजली के कामगार संगठनों द्वारा निजीकरण का विरोध राष्ट्रहित में है।

अतः वर्कर्स फ्रंट निजीकरण के विरोध में संगठनों के आंदोलन के निर्णय का पुरजोर समर्थन करता है तथा सरकार से  मांग करता है कि हाल ही में लिये गये पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले को रद्द करे।

इं. दुर्गा प्रसाद

उपाध्यक्ष, उ.प्र. वर्कर्स फ्रंट,

अधिशासी अभियंता (सेवानिवृत्त),

उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड,

आगरा।