Hastakshep.com-Uncategorized-Azamgarh-azamgarh-बिजनौर-bijnaur

कैलेंडर पर प्रियंका गांधी के साथ है अनाबिया को तस्वीर

Priyanka Gandhi sent a calendar to Anabia of Azamgarh

आज़मगढ़, 25 जनवरी 2021। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज की अनाबिया ईमान को नए साल का कैलेंडर (New year calendar) भेजा है जिसमें नवम्बर महीने में प्रियंका गांधी की अनाबिया के साथ तस्वीर है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने बिलरियागंज स्थित अनाबिया के घर जा कर कैलेंडर दिया।

सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस दमन की शिकार महिलाओं से पिछले साल 11 फरवरी को बिलरियागंज मिलने आईं प्रियंका गांधी से अनाबिया की मुलाक़ात हुई थी। उनकी अनाबिया के आंसू पोछती फ़ोटो काफ़ी वायरल हुई थी। प्रियंका गांधी ने अनाबिया को अपना निजी मोबाइल नम्बर भी दिया था। दोनों में अक्सर बात भी होती है।

इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने शाहनवाज़ आलम के ज़रिए अनाबिया को स्कूल बैग, खिलौने और एक पत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने अनाबिया को 'माई ब्रेव गर्ल' से संबोधित किया था।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आज़मगढ़ ही नहीं मुज़फ्फरनगर, बिजनौर समेत जहां-जहां भी एनआरसी विरोधी आंदोलन चलाने के नाम पर हुए सरकारी ज़ुल्म की शिकार लोगों से प्रियंका गांधी मिली हैं सबसे व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क में रहती हैं।

Loading...