नई दिल्ली, 21 अक्तूबर 2019. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेता बख्शीश सिंह विर्क को चुनाव आयोग से मिले नोटिस (BJP leader Bakhsh Singh Singh Virk received notice from Election Commission during Haryana Assembly elections) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी ली है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह दावा कर रहे थे कि चाहे आप ईवीएम पर कोई भी बटन क्यों न दबाएं, लेकिन वोट तो भाजपा को ही जाएगा। उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
श्री गांधी ने विर्क के बयान के वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बीजेपी के सबसे ज्यादा ईमानदार नेता हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में असांध सीट से भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क (Bakhshish Singh Virk) कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि 'बटन जो मर्जी दबा लो, वोट भाजपा को ही जाएगा।' हालांकि, विर्क ने दावा किया था कि उन्होंने कभी भी ईवीएम के बारे में कुछ नहीं कहा और वीडियो नकली है।
The most honest man in the BJP. pic.twitter.com/6Q4D43uo0d
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 21, 2019