Hastakshep.com-देश-delegation of opposition leader-delegation-of-opposition-leader-J&K Governor Satya Pal Malik-jampk-governor-satya-pal-malik-Rahul Gandhi-rahul-gandhi-visit J&K and Ladakh-visit-jampk-and-ladakh

नई दिल्ली, 13 अगस्त 2019. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें कशामीर जाने के लिए विमान नहीं बल्कि जनता से मिलने की आजादी चाहिए।

श्री गांधी ने एनडीटीवी की एक खबर (Will send you plane, come here, observe": J&K Governor Satya Pal Malik to Rahul Gandhi) को रिट्वीट करते हुए, जिसमें राज्यपाल ने उन्हें (राहुल को) कश्मीर आने का निमंत्रण देते हुए हवाई जहाज मुहैया कराने का वादा किया था, कहा

“प्रिय राज्यपाल मलिक,

जेएंडके और लद्दाख की यात्रा के लिए विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल और मैं आपको अपने विनम्र निमंत्रण पर ले जाऊंगा।

हमें एक विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमें वहां पर तैनात लोगों, मुख्यधारा के नेताओं और हमारे सैनिकों मिलने और यात्रा करने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें।