नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2021. कभी भाजपा समर्थक रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अब भाजपा के लिए सिरदर्द बन गए हैं। टिकैत कोई भी ऐसा अवसर हाथ से नहीं जाने देते जिसमें भाजपा को लपेटा न जा सके। अब जब सारी दुनिया 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मना रही है तो तो राकेश टिकैत ने जुमला दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
“देश के किसानों,बेरोजगारों,कर्मचारियों, सैनिको,पुलिस बलों,युवाओं को जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
टिकैत ने अपने ट्वीट में हैशटैग #NationalJumlaDay #JumlaDiwas का प्रयोग करते हुए AajTak, ravish kumar,Abhishek Sharma,Sakshi Joshi,Kisan Ekta Morcha, ANI_HindiNews, The Quint, Quint Hindi, News24,और Press Trust of India को टैग करते हुए कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य का किसानों की आय दुगुनी करने के भाजपा के जुमले पर कार्टून को भी शेयर किया है।