Hastakshep.com-देश-Association of south east asian nations-association-of-south-east-asian-nations-Regional Comprehensive Economic Partnership Agreement-regional-comprehensive-economic-partnership-agreement-आसियान शिखर सम्मेलन-aasiyaan-shikhr-smmeln-एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस-esosieshn-onph-saauthiistt-eshiyn-neshns-क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी-kssetriiy-vyaapk-aarthik-saajhedaarii-किसके बीच है आरसेप समझौता-kiske-biic-hai-aarsep-smjhautaa-मुक्त व्यापार समझौता-mukt-vyaapaar-smjhautaa

आरसेप करार पर असमंजस बरकरार

नई दिल्ली, 04 नवंबर 2019. भारत समेत एशिया के 16 देशों के बीच क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसेप)- Regional Comprehensive Economic Partnership Agreement के तहत मुक्त व्यापार समझौते को लेकर सहमति पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

किसके बीच है आरसेप समझौता Country involved in the RSEP agreement

आरसेप के तहत मुक्त व्यापार समझौता, एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस- Association of south east asian nations (आसियान) के 10 सदस्य देशों के अलावा छह अन्य देशों चीन, जापान दक्षिण कोरिया, भारत, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित है।

India's major concern is cheap imports from China

भारत की बड़ी चिंता चीन से होने वाला सस्ता आयात है, जिससे घरेलू कारोबार पर असर पड़ सकता है। साथ ही, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सस्ते दुग्ध उत्पादों का आयात होने से घरेलू डेरी उद्योग प्रभावित हो सकता है।

इसी चिंता को लेकर देश के किसान संगठनों ने सरकार से आरसेप के तहत व्यापार करार में डेयरी उत्पादों को शामिल नहीं करने की मांग की है।

हालांकि आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान इस मसले की प्रगति के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल फरवरी में अंतिम रूप दिया जा सकता है।

उधर, आसियान में शामिल फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते ने आरसेप के माध्यम से आर्थिक समन्वय को बढ़ावा देने की बात कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा,

"आसियान को आरसेप जैसे ठोस कार्यक्रमों के जरिए आर्थिक समन्वय को बढ़ावा देना चाहिए।"

रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के व्यापार व उद्योग सचिव रेमन लोपेज ने कहा कि 35वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान आरसेप मसले पर प्रगति सकारात्मक है और सभी सदस्यों को उम्मीद है कि फरवरी 2020 तक इस पर वार्ता को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।

Loading...