Hastakshep.com-Uncategorized-

त्रिपुरा के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने एक ट्वीट किया है, जिसने बवाल खड़ा कर दिया है। रॉय ने 18 जून की रात श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक डायरी का वो अंश ट्वीट किया जिसमें उम्होंने हिंदू-मुस्लिम समस्या के अंत के लिए गृहयुद्ध की बात कही थी।

इस ट्वीट के बाद तथागत रॉय ने कई और ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट को जायज बताया और उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई जो इस वजह से उन्हें निशाने पर ले रहे थे।

तथागत रॉय ने ट्वीट किया था कि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 10/1/1946 को अपनी डायरी में लिखा था- हिंदू-मुस्लिम समस्या गृह युद्ध के बिना हल नहीं हो सकती। काफी कुछ लिंकन की तरह!’

उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद ही इस पर तरह-तरह प्रतिक्रियाएं आने लगीं। उन्हें ट्विटर पर लोगों ने निशाने पर ले लिया. उन पर आरोप लगाए गए कि वे सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें तुरंत पद से हटाकर गि़रफ्तार करने की मांग भी कर डाली। इसके जवाब में रॉय ने दूसरा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा,

‘कुछ लोग मुझे निशाने पर ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि मैं गृह युद्ध की तरफदारी कर रहा हूं। लेकिन कोई भी थोड़ा ठहरकर यह विचार नहीं कर रहा है कि मैं सिर्फ डायरी में लिखी बातों का उल्लेख कर रहा हूं। उसकी वकालत नहीं कर रहा हूं। मैंने 70 साल पहले बंटवारे से पूर्व कही गई बात का उल्लेख किया है जो भविष्यवाणी जैसी थी। उस वक्त यह भविष्यवाणी सात महीने बाद ही सच साबित हुई जब जिन्ना ने गृहयुद्ध छेड़ दिया।’

class="twitter-tweet" data-lang="en">

Ystday I quoted Dr Syama Prasad Mookerjee's diary entry of Jan 1946 saying that the Hindu-Muslim problem won't be solved without a Civil War

— Tathagata Roy (@tathagata2) June 19, 2017

Loading...