Hastakshep.com-देश-Corona virus In India-corona-virus-in-india-गुड़गांव-guddgaanv

Sitaram Yechury's elder son Ashish Yechury dies from Corona

नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2021। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के ज्येष्ठ पुत्र आशीष येचुरी (Ashish Yechury) की गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।

Sitaram Yechury gave this information on Twitter this morning.

सीताराम येचुरी ने आज सुबह ट्विटर पर यह जानकारी दी।

कॉमरेड येचुरी ने अपने ट्वीट में कहा,

“बहुत दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड-19 में खो दिया। मैं उन सभी डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और हमारे साथ खड़े लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे बेटे का उपचार किया और हमें उम्मीद बंधायी।”

कोविड-19 से संक्रमित 35 वर्षीय आशीष येचुरी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में दो सप्ताह से भर्ती थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था, लेकिन आज सुबह 05.30 बजे अचानक उनकी मौत हो गयी।

https://twitter.com/SitaramYechury/status/1385058250597408769

Loading...