नई दिल्ली, 30 मार्च 2020. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है (Has pleaded with Prime Minister Narendra Modi) कि 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए।
“देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं @narendramodi जी, @drharshvardhan जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि डॉक्टरों को जाँच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए।”
तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें चार महिला डॉक्टर नजर आ रही हैं। वीडियो में एक महिला डॉक्टर को कहते सुना जा सकता है, 'हम बिहार के एक जाने-माने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हैं। हमने जब अस्पताल प्रशासन से बचाव से संबंधित पीपी किट मांगी तो हमें नहीं दी गई। हमारे पास इस लड़ाई में लड़ने के लिए हथियार ही नहीं हैं।'
एक अन्य डॉक्टर कहती सुनी जा सकती हैं, 'सर हम लोग ऐसे सैनिक हैं जो इस वॉर में बिना हथियार के लड़ रहे हैं। हमें आपकी सहानुभूति से ज्यादा आपकी मदद की जरूरत है। सर प्लीज हमें पीपी किट प्रोवाइड करें।'
देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं @narendramodi जी, @drharshvardhan जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि डॉक्टरों को जाँच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2020
Topics - Tejashwi Yadav, Tejashwi Yadav news in Hindi, Bihar news in hindi, corona virus in Bihar, Modi news, Tejashwi Yadav,PM Narendra Modi,Dr Harsh Vardhan,Bihar Doctors,Coronavirus,COVID 19.