Hastakshep.com-Uncategorized-corona virus-corona-virus-covid19 photo hindi-covid19-photo-hindi-World Health Day - 7 April-world-health-day-7-april-बॉबी रमाकांत-bonbii-rmaakaant-विश्व स्वास्थ्य दिवस - 7 अप्रैल-vishv-svaasthy-divs-7-aprail-हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन-haaiddronksiiklorokviin

विश्व स्वास्थ्य दिवस - 7 अप्रैल | World Health Day - 7 April

विश्व में कोरोना वायरस रोग कोविड-19 से दसियों लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं हलांकि मरने वालों की संख्या अभी लाख से कम है। कोरोना वायरस चीन के वुहान क्षेत्र में पहली बार 31 दिसम्बर को चिन्हित हुआ और 30 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उसे वैश्विक जन स्वास्थ्य आपदा घोषित किया, इसी दिन भारत में पहला मामला केरल में प्रकाश में आया और अब तक भारत में हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या सौ पार कर गई है।

The corona virus has undergone the rigorous examination of the health system from rich to rich countries.

कोरोना वायरस ने अमीर से अमीर देशों तक की स्वास्थ्य प्रणाली की कठोरतम परीक्षा ले ली है।

अमरीका, फ्रांस, इटली, स्पेन व इंग्लैण्ड जैसे देशों में एक-एक दिन में हजार के आस-पास लोगों की मौतें होने के कारण स्वास्थ्य प्रणाली पर चरमरा देने वाला भार पड़ा है और कोरोना वायरस ने शहरी, विकसित व अति-आधुनिक समाज को भी ठहर जाने के लिए मजबूर किया है क्योंकि इससे संक्रमण व रोग का खतरा सबको है। हवाई जहाज, रेल, बस सारे यातायात के साधन ठप्प हैं तो अनाज या खाने-पीने की चीजों को छोड़कर मॉल-बाजार सब बंद हैं।

भारत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व असम की सरकारों को निजी अस्पतालों के अधिग्रहण पर विचार करने हेतु मजबूर होना पड़ा है जो दिखाता है कि सरकार को भी संकट की घड़ी में निजी चिकित्सा संस्थानों पर भरोसा नहीं है क्योंकि अधिकाँश निजी संस्थान लोक हित के लिए नहीं बल्कि मुनाफा कमाने के लिए खोले जाते हैं।

Education and medical sector should not be privatized

इस देश में समाजवादी सोच रखने वालों लोगों की हमेशा से मांग रही है कि शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र का निजीकरण नहीं होना चाहिए और उत्तर प्रदेश उच्च

न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने तो दो अलग फैसलों में यहां तक कहा है कि सरकारी वेतन पाने वाले ऊंचे से ऊंचे पद पर बैठने वाले को भी अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी विद्यालय में पढ़ाना चाहिए व अपने व अपने परिवार के सदस्यों का इलाज सरकारी अस्पताल में उसी चिकित्सक से कराना चाहिए जो उस समय ड्यूटी पर हो।

ऐसा इसलिए कहा गया ताकि जब सरकारी अस्पताल व विद्यालय ठीक तरीके से काम करेंगे तो बहुसंख्यक गरीब आबादी को भी उसका लाभ मिलेगा।

कोराना वायरस का खतरा जब सर पर आकर खड़ा हो गया है तब लोग महसूस कर रहे हैं कि हमारी सरकारी स्वास्थ्य सेवा की स्थिति चिंताजनक है और कोरोना से निपटने में तो बिल्कुल अक्षम है। इसलिए रेलवे के डिब्बों को अस्थाई अस्पतालों में तबदील किया जा रहा है।

काश हमने जन स्वास्थ्य प्रणाली पर शुरू से ही ध्यान दिया होता। अब भी समय है कि हम चेत जाएं और चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण की नीति को पलट दें। कोरोना वायरस के संकट के दौर में ही स्पेन ने स्वास्थ्य क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण कर लिया है।

इधर अमरीका भारत से कोरोना से बचाव में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 'हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन' नामक दवा मांग रहा है। ऐसा इसलिए है कि यह जेनेरिक दवा भारत में सस्ते में उपलब्ध है। भारत तीसरी दुनिया के देशों को जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा स्रोत है। यह भी एक लोकप्रिय मांग रही है कि जनहित में चिकित्सक जेनेरिक दवाओं की ही संस्तुति करें न कि कोई ऐसी दवा जिस पर किसी कम्पनी का एकाधिकार हो यानी मुनाफा कमाने की छूट हो।

Corona virus disease is a type of pneumonia that is more contagious.

कोरोना वायरस रोग एक प्रकार का निमोनिया है जो ज्यादा संक्रामक है और इससे प्रभावित लोगों की मृत्यु दर भी चिंताजनक है। भारत में पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों में निमोनिया मृत्यु का सबसे बड़ा कारण तो कई वर्षों से रहा है। विश्व में निमोनिया से मरने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक भारत में है

सवाल यह है कि जब निमोनिया से बचाव सम्भव है और इसका इलाज भी उपलब्ध है तो पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के मरने का सबसे बड़ा कारण निमोनिया क्यों बना हुआ है? क्या इसलिए कि अमीर व साधन सम्पन्न वर्ग के लोगों को यह कम प्रभावित करता है? क्या इसलिए कि अमीर वर्ग के बच्चे के लिए ’सघन देखरेख इकाई’ उनकी पहुंच में है और उनके बच्चे की जान बचाई जा सकती है?

हलांकि कोरोना वायरस रोग दुनिया भर में हवाई यात्रा करने वाले अमीर वर्ग से अनजाने में फैला है लेकिन इसका सबसे अधिक खामियाजा गरीब वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना वायरस रोग ने समाज में व्याप्त गैर-बराबरी को जग जाहिर कर दिया है। समाज का बड़ा हिस्सा जब साफ पीने के पानी, नल से बहते पानी, स्वच्छ शौचालय, सुरक्षित व पर्याप्त बड़े घर जिसमें लोगों को भीड़-भाड़ में न रहना पड़े, पोषण, आदि से ही वंचित हो तो हम उससे बार-बार हाथ साफ करने, एक मीटर की सामाजिक (जो असल में भौतिक है) दूरी बनाए रखने, घर से बाहर न निकलने जैसे जन-स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक निर्देशों का पालन करने की कैसे अपेक्षा कर सकते हैं? सोचने का विषय है कि यदि कोरोना वायरय से बचना है तो सभी इंसानों को सम्मान से जीवन यापन का अधिकार क्यों नहीं है? आज जो अमीर दानवीर बन प्रधान मंत्री या मुख्य मंत्री के कोष में धन दे रहे हैं वह भी उन्होंने गैर-बराबरी वाली व्यवस्था से ही अर्जित किया है।

एक तरफ कोरोना वायरस ग्रसित देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ने विशेष हवाई जहाजों की व्यवस्था की, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू व कश्मीर में स्वायत्ता खत्म करने के पहले पर्यटकों को भारतीय वायु सेना के जहाजों से सरकारी खर्च पर श्रीनगर से दिल्ली लाया गया, जिसमें आखिरी जहाज में सिर्फ एक व्यक्ति था, तो दूसरी तरफ कहीं-कहीं दैनिक मजदूरों को अपने घर जाने के लिए सैकड़ो-हजारों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, वह भी पुलिस के उत्पीड़न से बचते हुए।

मानवीय संवेदना सिर्फ अमीरों के लिए ही कैसे हो सकती है?

समाज के सम्पन्न वर्ग को अलग-थलग रखने के लिए होटलों की व्यवस्था है तो गरीब के ऊपर हानिकारक रसायन का छिड़काव होता है। सरकारी स्वास्थ्य कर्मी जो कोरोना वायरस रोगियों की सेवा कर रहे हैं वह निःसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं किंतु जब कोरोना वायरस अमीर-गरीब में भेद नहीं करता तो उससे लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में भेदभाव क्यों बरता जाता है?

चिकित्सकों को तो पांच सितारा होटलों में रखा जाता है जो सरकार ने अधिग्रहित कर लिए हैं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को रैन बसेरा अथवा छात्रावासों में रहने को कहा जाता है। लखनऊ में एम्बुलेंस चालकों को हड़ताल करनी पड़ी क्योंकि तीन माह से उनका वेतन नहीं मिला था। यह तो कोरोना के प्रकोप की वजह से उनके वेतन के भुगतान का तुरंत आदेश हो गया अन्यथा न जाने कितने दिन उन्हें और इंतजार करना पड़ता।

इस बात में कोई शक नहीं कि इस समय कोरोना वायरस रोग पर अंकुश लगाना जरूरी है और सबसे बड़ी प्राथमिकता है परन्तु यह भी समझने की जरूरत है कि बिना हर किस्म की और हर स्तर पर गैर-बराबरी मिटाए ऐसी आपदा से निपटना आसान नहीं होगा। यह गैर-बराबरी अनेक पीढ़ियों की देन है जिससे आज भी कॉरपोरेट जगत और समाज का अमीर वर्ग पोषित हो रहा है। यह हमारे लिए अवसर है कि हम उक्त गैर बारबरी को समझदारी पूर्वक, सबकी सहमति और सरकारी प्रयासों से खत्म करें। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने कहा कि कोई भूखा न रहे व कोई सड़क पर न सोए।

जिस देश में आधे बच्चे कुपोषित हों, हरेक महत्वपूर्ण चैराहे पर लोग भीख मांगते हों, रात को सड़क पर ही खाना बनाते हों व वहीं सो जाते हों, यह चिंता तो सरकारों को बहुत पहले से होनी चाहिए थी। चलिए देर आए दुरुस्त आए। कम से कम अब से ही सुनिश्चित करें कि किसी को भूखा न रहना पड़े, भीख न मांगनी पड़े, सड़क पर न रहना पड़े।

कोरोना संकट ने हमें अहसास कराया है कि हम इंसान भले ही आपस में भेद-भाव की श्रेणियां बना लें, प्रकृति तो कोई भेद नहीं करती।

यदि इस महामारी से हम यह पाठ सीख लें तो समझिए कि हजारों मासूम लोग जिन्होंने करोना की वजह से अपनी जान गंवाई उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ संदीप पाण्डेय व बॉबी रमाकांत

सीएनएस - सिटिज़न न्यूज़ सर्विस

(प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ संदीप पाण्डेय व बॉबी रमाकांत सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) से जुड़ें हैं.