Hastakshep.com-देश-Aaj Tak news-aaj-tak-news-breaking news today-breaking-news-today-current news events in this week-current-news-events-in-this-week-Give me the local news-give-me-the-local-news-latest news headlines for today-latest-news-headlines-for-today-local news headlines-local-news-headlines-news headlines in Hindi for school assembly-news-headlines-in-hindi-for-school-assembly-today latest newspaper-today-latest-newspaper-Today’s Trending news-todays-trending-news-Today’s viral news-todays-viral-news-Top 10 news-top-10-news-Top News-top-news-आकाशवाणी-aakaashvaannii-आज की ट्रेंडिंग न्यूज़-aaj-kii-ttrendding-nyuuj-आज की वायरल न्यूज़-aaj-kii-vaayrl-nyuuj-इंडिया न्यूज़-inddiyaa-nyuuj-टॉप 10 न्यूज़ रात्रि-ttonp-10-nyuuj-raatri-टॉप न्यूज़-ttonp-nyuuj-ब्रेकिंग न्यूज़-breking-nyuuj-मॉर्निंग हेडलाइंस-monrning-heddlaains-समाचार संध्या-smaacaar-sndhyaa

ब्रेकिंग : आज भारत की टॉप हेडलाइंस | Top headlines of India today. Today’s big news 8 August 2022

दिन भर की खबर | आज की खबर | भारत समाचार |शीर्ष समाचार| हस्तक्षेप समाचार

नूपुर शर्मा कांड : नाविका कुमार को सर्वोच्च न्यायालय से राहत, गिरफ्तारी से मिली अंतरिम सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को टाइम्स नाउ की पत्रकार नाविका कुमार को उनके खिलाफ दर्ज मामलों के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की।

झारखंड के अधिवक्ता की गिरफ्तारी : कोलकाता पुलिस ने ईडी के उपनिदेशक को नोटिस भेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में कोलकाता की पुलिस ने ईडी के उपनिदेशक सुबोध कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। हाल तक ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित रहे सुबोध कुमार इन दिनों ओडिशा में पोस्टेड हैं।

राजस्थान सरकार ने खाटूश्याम भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान सरकार ने आज सीकर जिले स्थित खाटूश्याम मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है।

यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल हम्पी हुआ जलमग्न

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के विजयनगर जिले के तुंगभद्रा बांध से 1.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हम्पी के विभिन्न स्मारक पानी में डूब गए हैं।

प्रियंका गांधी ने पूछा, नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है, क्या इतने सालों से पता नहीं था?

नोएडा ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी

में मचे बवाल के बीच श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर योगी सरकार का बुलडोजर अब चल गया है। इस मसले पर प्रियंका गांधी ने कहा, "क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है?"

भारत में कोरोना के 16,167 नए मामले, 41 मौतें

सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोविड-19 के 16,167 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़े रविवार को सामने आए 18,738 से कम है।

स्पेन में जंगल की आग में 4,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि हुई नष्ट

स्थानीय अग्निशमन सेवाओं के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी स्पेन के गैलिसिया के स्वायत्त समुदाय में अभी भी जल रही सात जंगल की आग में 4,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि नष्ट हो गई है।

सीडब्ल्यूजी : बैडमिंटन एकल फाइनल में लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने आज पुरुष एकल फाइनल में मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सीडब्ल्यूजी : पीवी सिंधु ने पहली बार एकल में जीता गोल्ड

भारत की पीवी सिंधु ने सीधे खेल में फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर राष्ट्रमंडल गेम्स की बैंडमिटन प्रतियोगिता में अपना पहला महिला एकल स्वर्ण पदक जीता।

टेबल टेनिस एकल फाइनल : अचंता शरथ कमल ने जीता स्वर्ण, साथियान ने कांस्य पदक पर लगाई मुहर

टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने सोमवार को बर्मिघम में एकल फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 का अपना चौथा पदक हासिल किया।

8 August 2022 Big news this Evening | #आजकीताजाखबर | देश और दुनिया की खबरें | hastakshep | हस्तक्षेप

Loading...