Hastakshep.com-समाचार-oldest leaders in the country-oldest-leaders-in-the-country-VS Achuthanandan-vs-achuthanandan-देश के सबसे बुजुर्ग नेता-desh-ke-sbse-bujurg-netaa-माकपा-maakpaa-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी-maarksvaadii-kmyunistt-paarttii-वी.एस.अच्युतानंदन-viiesacyutaanndn

तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर 2019.  केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता वी.एस.अच्युतानंदन ( Former Kerala Chief Minister and senior leader of Communist Party of India-Marxist (CPI-M) VS Achuthanandan) आज 96 साल के हो गए। इस तरह से वह देश के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक हो गए हैं। सात बार के विधायक अच्युतानंदन वर्तमान में पलक्कड़ जिले के मलमपुझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने तिरुवनंतपुरम के 34 साल के मेयर वी.के.प्रशांत के लिए चुनाव प्रचार किया है। प्रशांत, वत्तियूकार्वु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए माकपा के उम्मीदवार है, जो सोमवार को एक नए विधायक का चुनाव करने जा रही है।

अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक मुख्यमंत्री रहे।

वह प्रशासनिक सुधार आयोग के भी अध्यक्ष हैं, जिसे कैबिनेट का दर्जा प्राप्त है।

Loading...