नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2021. देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में (Corona virus In India) करीब दो लाख (1.99 लाख से अधिक) नये मामले दर्ज किए गए गए। ऐसे में सामान्य सा प्रश्न है कि कोविड-19 से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें
यदि आपके समुदाय में COVID-19 फैल रहा है, तो कुछ साधारण सावधानियां बरतने से सुरक्षित रहें, जैसे शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, कमरों को अच्छी तरह से हवादार रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों की सफाई करना, और खाँसते या छींकते वक्त मुड़ी हुई कोहनी या ऊतक में खाँसना या छींकना...
खांसी, छींक या बोलने पर संक्रमण के अपने जोखिम को कम करने के लिए अपने और दूसरों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
घर के अंदर अपने और दूसरों के बीच और भी अधिक दूरी बनाए रखें। और आगे, बेहतर है।
मास्क पहनना अन्य लोगों के आसपास होने का एक सामान्य हिस्सा है।
मास्क को यथासंभव प्रभावी बनाने के लिए उपयुक्त उपयोग, भंडारण और सफाई या निपटान आवश्यक है।
कोविड-19 : जानिए मास्क कैसे पहनें, कैसे उतारें और मास्क क्यों है जरूरी
एयरोसोल द्वारा वायरस का संचरण रोकने में प्रभावी है मल्टीलेयर मास्क