नई दिल्ली, 07 अप्रैल 2020. विश्व स्वास्थ्य दिवस (World health day) के अवसर पर लॉक डाउन एवं वर्क फ्रॉम होम के दौरान यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट के फिजियोथैरेपिस्ट (Physiotherapist in Delhi/NCR,) डॉ मुबारक, डॉ आशीष जैन एवं डॉ अखिलेंद्र ने लोगों को शारीरिक समस्याओं से बचने एवं स्वस्थ शरीर के लिए अपने सुझाव दिए हैं।
डॉक्टर मुबारक ने कहा कि कोरोना वायरस मुख्यतः हमारे श्वसन तंत्र पर हमला करता है, ऐसे में यदि हम अपने फेफड़ों को मजबूत करने पर ध्यान दें तो लॉक डाउन में व्यायाम भी हो जाएगा और बीमारी से भी बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग इस समय भयग्रस्त हैं, ऐसे में हमारी सांस लेने की दर एवं ले को भी एक्सरसाइज नियंत्रित करेंगी।
दूसरे व्यायाम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की कुर्सी पर बैठ जाएं या सीधे खड़े रहें और अपने दोनों हाथों को छाती के सामने से ऊपर ले जाएं और वह पर ले जाते समय सांस को अंदर खींचे और अपने शरीर को ऊपर खींचने की कोशिश करें और धीरे-धीरे फिर सांस को छोड़ते हुए नीचे आए और इसको दुबारा करें।
पेट को अंदर खींचते हुए सांस को अंदर खींचें एवं सांस को छोड़ते हुए पेट को ढीला छोड़े, इस व्यायाम को धीरे-धीरे करना है।
यदि घर में गुब्बारा उपलब्ध हो तो उसे फुलाएं एवं उसकी हवा निकाल कर दुबारा उसको कई बार फुलाएं।
यह एक्सरसाइज पांच से दस मिनट के लिए दिन में तीन बार करें।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक घर
अपने कंधों को 90 डिग्री तक ऊपर उठाएं, छोड़ते हुए नीचे आए और इसको दुबारा करें
अपने पैरों को पंजों के बल पर एवं एड़ियों के बल पर ऊपर नीचे उठाएं।
हर आधे घंटे बाद अपना पोस्चर चेंज कर लें और हो सके तो हम जहां बैठे हैं वहां से उठकर के एक घर में ही छोटा सा चक्कर लगा लें।
यदि घर में स्किपिंग रोप हो तो उससे स्किपिंग करें
सामान्य स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें
खुलकर हंसें
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत या परेशानी लगे तो फ़िज़ियोथेरेपिस्ट से उचित सलाह (Get proper advice from a physiotherapist in lockdown) लें।