Hastakshep.com-देश-body organ-body-organ-body-body-Ditoxification of the liver-ditoxification-of-the-liver-Fatty liver-fatty-liver-Healthy Life-healthy-life-liver cancer-liver-cancer-Liver Damage-liver-damage-liver related disease-liver-related-disease-liver-liver-Viral infection-viral-infection-What is cholesterol-what-is-cholesterol-World Liver Day-world-liver-day-जिगर से संबंधित बीमारी-jigr-se-snbndhit-biimaarii-फैटी लीवर-phaittii-liivr-यकृत-ykrt-विश्व जिगर दिवस-vishv-jigr-divs-स्वस्थ जीवन-svsth-jiivn

वर्ड लीवर डे कब मनाया जाता है | विश्व लीवर दिवस कब मनाते हैं?

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। हर साल वर्ड लीवर डे (Word Liver Day in Hindi) पर लीवर से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है। विश्व जिगर दिवस हर 19 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि जिगर से संबंधित बीमारी (liver related disease) के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।

यकृत या लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे जटिल अंग (most complex body organ of the body) है। लीवर शरीर से हानिकारक और विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह विटामिन, वसा जैसे अन्य पोषक तत्वों को पचाने में मदद करता है। खाने को पचाने के लिए पित्त और एंजाइम का उत्पादन भी लीवर ही करता है। एक स्वस्थ जीवन (Healthy Life) के लिए लीवर का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है।

डॉ रूचि गुप्ता, सीईओ, 3 एच केयर डॉट इन ने बताया कि

“आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत पर ध्यान ही नहीं देते हैं। उनके खाने-पीने की आदतों के कारण लीवर ठीक से काम करना बंद कर देता है, साथ ही कई अन्य बीमारियों को भी जन्म देता है। लीवर के डैमेज होने के कारण (Due to Liver Damage) पीलिया का खतरा बढ़ जाता है। पीलिया दूषित पानी, खाना या वायरल इंफेक्शन (Viral infection) के कारण होता है। कई बार लीवर में वसा जमने लगता है, जिसे

आम भाषा में फैटी लीवर (Fatty liver) भी कहा जाता है। डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के लोगों में लीवर की बीमारियां होना एक आम समस्या है। अगर लीवर का समय पर इलाज न किया जाए तो लीवर कैंसर (liver cancer) होने का खतरा भी बढ़ जाता है।“


डॉ रूचि गुप्ता ने बताया

“लीवर की बीमारी के लक्षणों में बेवजह वजन का घटना, पीलिया होना, भूख न लगना, पाचन में समस्या होना, थकान महसूस करना, बार-बार उल्टी आना आदि शामिल हैं। बेहतर होगा कि आप लोग समय-समय पर जांच करवाते रहें ताकि बीमारी से बचा जा सके और बीमारी हो जाने पर सही समय पर इसका इलाज हो सके।“


नई दिल्ली स्थित सरोज सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के सेंटर फॉर लीवर ट्रांसप्लांट एंड गैस्ट्रो साइंसेज के डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. रवींदर पाल सिंह का कहना है कि हमारे लीवर के डिटॉक्सीफिकेशन (Ditoxification of the liver) के लिए हमें वसामुक्त या बिना चिकनाई वाला भोजन करना चाहिए।

क्या है कोलेस्ट्रॉल What is cholesterol

डॉ. रवींदर पाल सिंह के मुताबिक,


“कॉलेस्ट्रोल एक ऐसा वसा है, जिसे हमारा लीवर संश्लेशित करता है और इसके बाद हमारा शरीर इसे ऊर्जा के स्रोत के रूप में काम  लेता है। ऐसे में यह हमारे भोजन का अहम हिस्सा तो है, लेकिन हमें अधिक कॉलेस्ट्रोल वाला भोजन करने से बचना चाहिए। अधिक कॉलेस्ट्रोल वाले भोजन में हम लाल मांस, अधिक चिकनाई वाला भोजन, शक्कर, नमक आदि शामिल करते हैं।“


अधिक कोलेस्ट्रॉल वाला भोजन करने से नुकसान

डॉ. रवींदर पाल सिंह के मुताबिक,

“अधिक कोलेस्ट्रॉल वाला भोजन करने से लीवर के कई तरह के रोग हो सकते हैं, जैसे लीवर का मोटापन जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली बीमारियों में से एक है. हमें अधिक कोलेस्ट्रॉल वाले भोजन के बजाए रेशेदार सब्जियां और अनाज का उपयोग करना चाहिए.”

डॉ. रवींदर पाल सिंह के अनुसार


“आज के समय में लोग धूम्रपान, शराब, तलीभुनी चीजों, जंक फूड, धूम्रपान, खट्टी चीजों का सेवन अधिक करने लगे हैं जिसके कारण लीवर को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। गलत खानपान के चलते कई बड़ी बीमारियों का समना करना पड़ता है जैसे कि पीलिया, फैटी लीवर, लिवर कैंसर आदि। “


लीवर को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के लिए क्या करें

What to do to keep the liver healthy for a long time

डॉ. रवींदर पाल सिंह के अनुसार

“लीवर को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि -

स्वस्थ जीवनशैली के साथ ही खान-पान भी अच्छा हो,

नाश्ता जरूर करें

देर से सोना और देर से उठना बंद करें,

प्रोटीन की अधिकता वाला भोजन करें

शराब के अत्यधिक सेवन से बचें,

प्रोसेस्ड या डिब्बाबंद भोजन के प्रयोग से बचें,

सुबह के समय पेशाब जरूर करें आदि।“

डॉ. रवींदर पाल सिंह के अनुसार

“भोजन में सलाद के अलावा हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए। लहसुन और अदरक के नियमित प्रयोग से लीवर की कई बीमारियों से बचा जा सकता है। नियमित रूप से ताजे फल खाने चाहिए और शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए।“



Loading...