Hastakshep.com-देश-Chikungunya-chikungunya-Dengue-dengue-Malaria-malaria-World Mosquito Day aim-world-mosquito-day-aim-World Mosquito Day in Hindi-world-mosquito-day-in-hindi-World Mosquito Day-world-mosquito-day-चिकनगुनिया-ciknguniyaa-डेंगू-ddenguu-मच्छर-जनित रोग-mcchr-jnit-rog-मछली-mchlii-मलेरिया-mleriyaa

विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त World Mosquito Day August 20th

मच्छर दुनिया के किसी भी अन्य प्राणी की तुलना में अधिक लोगों को मारता है The Mosquito kills more people than any other creature in the world

घिनौना, लंबै पैरों वाला एक कीट जो आपको काटता है और छोड़ देता है फिर आप खुजलाते रहते हैं। यह कोई न्यूसेंस नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे घातक जानवरों में से एक है। मलेरिया, डेंगू, वेस्ट नाइल, पीला बुखार, ज़ीका, चिकनगुनिया, और लसीका फाइलेरिया जैसे रोगों को फैलाने से, मच्छर दुनिया में किसी भी अन्य प्राणी की तुलना में अधिक लोगों को मारता है।

पिछले 30 वर्षों में, दुनिया भर में डेंगू की घटनाओं में 30 गुना वृद्धि हुई है। लगभग 3 बिलियन लोग यानी दुनिया की चालीस प्रतिशत आबादी,  डेंगू के जोखिम वाले क्षेत्रों में रहते हैं। डेंगू अक्सर जोखिम वाले क्षेत्रों में बीमारी का एक प्रमुख कारण है।

लिम्फैटिक फाइलेरियासिस- Lymphatic filariasis (LF), एक बीमारी है जो महीनों की अवधि में बार-बार परजीवी मच्छरों के काटने से फैलती है। लिम्फैटिक फाइलेरियासिस दुनिया के 72 देशों में 120 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित करती है।

2017 में, मलेरिया से 435,000 लोग मारे गए और लाखों लोग बीमार हो गए। दुनिया की लगभग आधी आबादी को इस बीमारी से खतरा है।

इस वर्ष की शुरुआत में जारी ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2050 तक जलवायु परिवर्तन की वजह से विश्व की लगभग आधी आबादी मच्छरजनित रोगों की चपेट में आ जाएगी। रिपोर्ट यह भी बताती है कि जलवायु परिवर्तन केवल मच्छरों की समस्या को और बदतर बनाने वाला है। मच्छरों की रोग फैलाने वाली दो प्रमुख प्रजातियां  - एडीज एजिप्टी (Aedes aegypti)

और एडीस एल्बोपिक्टस (Aedes albopictus) - इस सदी के मध्य तक काफी विस्तार करने के लिए तैयार है।

विश्व मच्छर दिवस, प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । यह ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस की 1897 में की गई एक खोज कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया का संचार करती है, की याद में मनाया जाता है।

शार्क मछली एक सदी में जितने लोगों को मारती है, मच्छर हर दिन उससे अधिक लोगों को मारता है।

World Mosquito Day 2018 पर बिल गेट्स ने एक ट्वीट करके मच्छरों से अपनी घृणा जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि

“मैं मच्छरों से नफरत करता हूँ। वे जो बीमारियाँ फैलाते हैं, उनसे हर साल लगभग आधा मिलियन लोग मारे जाते हैं। वास्तव में एक शार्क मछली 100 सालो में जितने मनुष्यों को मारती है, मच्छर उससे ज्यादा एक दिन में मारते हैं।“

भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा,

“मच्छरों भारत छोड़ो !

मच्छर दुनिया के सबसे ज्यादा खतरनाक जीवों में से एक है। इसके डंक से  #Dengue, #Malaria, #Chikungunya जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है। आइए, #WorldMosquitoDay पर मच्छरों को न पनपने देने का संकल्प लें।“

एक अन्य ट्वीट में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,

“'इलाज से बेहतर रोकथाम’

जन आंदोलन से मच्छर-जनित #डेंगू, #मलेरिया व #चिकनगुनिया को आसानी से रोका जा सकता है।

#WorldMosquitoDay का मकसद स्वच्छता के बिना संभव नहीं है।PM श्री @narendramodi  को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश में #स्वच्छता को एक जन आंदोलन बना दिया”

Loading...