गाजियाबाद, 22 जनवरी 2021. यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में द्वितीय चरण के कोविड टीकाकरण का आयोजन आज 22 जनवरी 2021 को प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया।
एक विज्ञप्ति के अनुसार टीका लगवाने के लिए सुबह से ही डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ में भारी उत्साह दिखा। पहले चरण के टीकाकरण में सब कुछ ठीक-ठाक रहने और डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ से बातचीत करने के बाद लोगों में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास पैदा हुआ और जिसका परिणाम यह रहा कि 1:30 बजे से पहले ही करीब 50 प्रतिशत टीकाकरण जोकि डेढ़ सौ की संख्या है वह पूरा किया जा चुका था।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना, डॉक्टर धीरेंद्र सिंघानिया, वरिष्ठ कोविड-19 फेफड़ा एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के पांडे, डॉक्टर अर्जुन खन्ना, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर जे एस लांबा, डॉ वी एस पांडे, डॉक्टर सुधीर त्यागी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर