Hastakshep.com-Uncategorized-

बुंदेलखंड में अकाल और सूखे से उपजी इस बर्बादी में अगर किसी नेता का सबसे ज्यादा योगदान है तो वो हैं बसपा सुप्रीमो मायावती।
हरे राम मिश्रा
बुंदेलखंड में अकाल और सूखे से उपजी इस बर्बादी में अगर किसी नेता का सबसे ज्यादा योगदान है तो वो हैं बसपा सुप्रीमो मायावती।
सूखे से निपटने के लिए पिछली UPA सरकार ने बांध बनाने, तालाब खोदने और बरसात के पानी के संग्रहण के लिए 3600 करोड़ का भारी भरकम पैकेज मायावती सरकार को दिया था। लेकिन यह सारा पैसा मायावती और उनकी मंडली ने फालतू कामों में खर्च कर पुरे पैसे की आपसी बंदरबांट कर डाली।
आज मायावती बुंदेलखंड को देखने तक को तैयार नहीं है। वो चुनाव की तैयारियां करने में व्यस्त हैं और उनकी लूट का खामियाजा भुखमरी के तौर पर इलाके की जनता झेल रही है।

अब देखना यह है कि बुंदेलखंड मायावती को आगामी चुनाव में क्या लौटाता है।
हां, इन दिनों कांग्रेस के लिए बुंदेलखंड का इलाका काफी पोटेंशिअल हो सकता है। जनता को उसकी बर्बादी की वजह प्रचारात्मक तरीके से बताने की बहुत जरुरत है। कांग्रेस चाहे तो बुंदेलखंड में सपा बसपा और भाजपा के खिलाफ इस इशू को मजबूती से भुना सकती है।