भोपाल, 18 मार्च 2020. मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। कांग्रेस ने राज्यपाल टंडन को ज्ञापन देकर बेंगलुरू में बंधक बनाए गए कांग्रेस के विधायकों को मुक्त कराने की मांग की।
राजधानी के एमपी नगर स्थित होटल मैरियट में कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। बुधवार को ये विधायक बस से राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल टंडन से मुलाकात की।
राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, "16 विधायकों को बेंगलुरू में भाजपा ने बंधक बनाया है। इन विधायकों को मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ आप से निवेदन कर चुके हैं।"
"बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य विधायकों ने बेंगलुरू पहुंचकर विधायकों से मिलने का प्रयास किया, क्योंकि दिग्विजय सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और अपने मतदाता विधायकों से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते थे। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री सहित विधायकों को हिरासत में ले लिया गया।"
कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से अपने संवैधानिक प्रभाव का इस्तेमाल कर विधायकों को मुक्त कराने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस विधायकों ने आज महामहिम राज्यपाल जी से मुलाक़ात की और बताया कि प्रदेश के 16 विधायक बेंगलुरु में बंदी है।
—राज्यपाल महोदय से आग्रह किया गया है कि अपने संवैधानिक प्रभाव का उपयोग करके बंधक विधायकों को मुक्त कराएं। pic.twitter.com/wv3YuBFZ4C
— MP Congress (@INCMP) March 18, 2020
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रेस से बात की:
—कांग्रेस सरकार बहुमत में है और कांग्रेस सरकार ने सदन में कई मर्तबा अपना विश्वास मत साबित भी दिया है। भारतीय
— MP Congress (@INCMP) March 18, 2020