कालेधन पर छूट व नोटबंदी का विरोध - मोदी का पुतला फूँका
#बबराला में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूँका
कालेधन पर छूट व नोटबंदी का किया विरोध
#प्रधानमंत्री मोदी की नीयत में खोट -अजीत यादव
बबराला 1, दिसंबर। नोटबंदी से परेशान लोगों ने मोदी सरकार द्वारा आयकर संशोधन बिल पारित कर काले धन को छूट देने पर विरोध जताते हुए कल बबराला में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूँका।
बबराला पंजाब नेशनल बैंक से अपना पैसा निकालने को पिछले बीस दिन से चक्कर काट रहे किसानों, नौजवानों व गरीबों ने बैंक से पैसा न मिलने पर आज मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व बबराला के इन्द्रा चाैक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूँका। लोग मोदी सरकार द्वारा काले धन पर आधी छूट दिये जाने से आक्राेशित थे।
प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ)के प्रवक्ता अजीत सिंह यादव ने कहा कि कालधन व भ्रष्टाचार के खात्मे के मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की नीयत में खोट है। नोटबंदी कर काले धन का सत्तर साल का हिसाब मांगने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आयकर संशोधन बिल पारित कर कालेधन को वाकओवर दे दिया है। भ्रष्टाचार द्वारा जनता के धन व देश के संसाधनों को लूटकर जुटाये कालेधन पर आधी छूट कुछ और नहीं कालेधन को वैधता देना है। अब भ्रष्टाचारियों, लुटेरों, घाेटालेबाजों से मोदी सरकार यह भी नहीं पूछेगी कि उन्होंंने वह धन कहां से जुटाया और उनके कालेधन को वैध कर देगी। यह कालेधन के खिलाफ संघर्ष की देश की जनता की भावना के साथ धाेखा है।
कालेधन को छूट ही देनी थी ताे नोटबंदी क्यों की
उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यदि कालेधन को छूट ही देनी थी ताे नोटबंदी क्यों की, जनता को परेशानी में क्यों डाला जिसमें अपनी मेहनत की कमाई निकालने को जनता दिनभर बैंकों